ढलती उम्र का एहसास सबसे अधिक त्वचा से होता है. चेहरे पर आने वाली झुर्रियां, धब्बे और अनचाही बारीक लकीरें चेहरे की रौनक छीन लेती हैं.
ऐसे में हम आपको कुछ होम मेड फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को नेचुरली ग्लोइंग लुक दे सकती हैं.
चावल के आटे में थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. ऐसा करने से रिंकल्स और डेड सेल्स दूर हो जाएंगे.
ओट्स में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं. इससे चेहरे पर चमक तो आती है ही साथ ही डेड सेल्स भी साफ हो जाते हैं.
एक अंडे को बाउल में फोड़कर फेंट लें. इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. इसके बाद साफ कर लें.
अंडा चेहरे में कसावट लाने के साथ ही उसे ग्लोइंग भी बनाता है. यंगर स्किन पाने के लिए ये एक बहुत कारगर पैक है.
केले में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से त्वचा टाइट हो जाती है और मॉइश्चराइज्ड भी होती है.
पपीते के एक टुकड़े को लेकर उसे अच्छी तरह से मैश कर लें. उसमें कुछ बूंदें नींबू की डालकर अच्छी तरह मिला लें.
इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें. ऐसा करने से चेहरे के रिंकल्स कम होंगे और चेहरा खिला-खिला नजर आएगा.