10 August,2021 By Shweta Srivastava

भारत के खूबसूरत
हनीमून डेस्टिनेशन 

भारत की कई ऐसी खूबसूरत जगहें जहां आप हनीमून मनाने के लिए जा सकते हैं. 

ज्यादातर कपल हनीमून में कश्मीर जाना पसंद करते हैं. यहां की हसीन वादियां रोमांस में मिठास भर देती हैं.

कश्मीर,  जम्मू-कश्मीर

ये भारत का सबसे फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन है. यहां के खूबसूरत बीच और नाइट लाइफ का मजा ही कुछ और है.

गोवा

तवांग का शांत वातावरण  हनीमून पर जाने वाले कपल्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. 

तवांग, अरुणाचल प्रदेश 

महलों और झीलों के बीच हनीमून मनाना चाहते हैं तो उदयपुर बेस्ट डेस्टिनेशन है.

उदयपुर, राजस्थान

यहां की खूबसूरती मन को काफी सुकून देती है. कपल्स को यहां आना बहुत पसंद है.

मुन्नार, केरल

इंफाल की शांत और प्राकृतिक सुंदरता देखकर हर कोई यहां आना चाहता है. हनीमून के लिए ये जगह परफेक्ट है.

इंफाल, मणिपुर

इस आइलैंड में हनीमून मनाकर आप अपने पार्टनर को एक बेहतरीन तोहफा दे सकते हैं. 

कवरत्ती, लक्षद्वीप 

पहाड़, खूबसूरत वादी और टॉय ट्रेन दार्जिलिंग की पहचान है. आप हनीमून के लिए यहां भी जा सकते हैं. 

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

कुर्ग को भारत का 'स्कॉटलैंड' भी कहते हैं. सूर्यास्त के वक्त यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है. 

कुर्ग, कर्नाटक

चारों ओर समंदर से घिरी ये खूबसूरत जगह आपके हनीमून को यादगार बना देगी. 

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...