खूबसूरत, रोमांटिक और बजट फ्रेंडली हनीमून के लिए ये हैं भारत के टॉप-10 डेस्टिनेशन

शादी के बाद कपल्स के लिए डेस्टिनेशन तय करना बड़ा ही मुश्किल काम होता है. आइए आपको भारत के फेमस और बजट फ्रेंडली हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं.

Credit: Getty

कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग भी कहा जाता है. हिमालय की गोद में बसे कश्मीर का सुंदर मनोरम दृश्य, मनोहर पहाड़ियां, डल झील और हाउसबोट हनीमून के लिए बेस्ट ऑप्शन देते हैं.

कश्मीर

Credit: Getty

स्टाइलिश अंदाज में हनीमून सेलीब्रेट करने के लिए गोवा एक अच्छा विकल्प हो सकता है. गोवा की समृद्ध संस्कृति और प्राचीन समुद्र तटों पर सनसेट इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

गोवा

Credit: Getty

केरल को पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है. बेहद ही खूबसूरत जगहों से एक केरल में पूरे साल भारतीय और विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.

केरल

Credit: Getty

महलों और रेगिस्तान की भूमि राजस्थान अपनी शाही विरासत के लिए जाना जाता है. लेक क्रूज से लेकर ऊंट की सवारी आपके हनीमून को रोमांटिक और रॉयल बना देगा. 

राजस्थान 

Credit: Getty

हरी-भरी घाटियां, बर्फ से ढकी चोटियां और वादियों के बीच हिमाचल प्रदेश हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर एक बेहतर विकल्प है. 

हिमाचल प्रदेश

Credit: Getty

इस द्वीप समूह में समुद्री तटों पर बिखरी रेत, साफ पानी, स्कूबा डाइविंग और ग्लास बोट राइड हनीमून को बॉलीवुड स्टाइल बना देता है.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

Credit: Getty

दार्जिंलिंग दुनिया के टॉप हिल स्टेशनों में गिना जाता है. सिंगामड़ी रोपवे, टाइगर हिल्स, टॉय ट्रेन यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

दार्जिलिंग

Credit: Getty

कर्नाटक के कुर्ग को भारत का 'स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है. ये हिल स्टेशन हनीमून कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है.

कर्नाटक

Credit: Getty