दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां मॉनसून में भी बहुत गर्मी पड़ती है. इन देशों का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है.
कुवैत दुनिया के सबसे गर्म देशों में से एक है. यहां के नवासिब शहर का पारा 53.2 डिग्री तक पहुंच गया है.
इराक का तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जुलाई में इराक का तापमान 52.6 तक दर्ज किया गया है.
ईरान में गर्मी का कहर इराक से कम नहीं है. यहां का तापमान 51 डिग्री सेल्सियस है.
विश्व के सबसे गर्म शहरों में पाकिस्तान का जैकोबाबाद भी है. यहां तापमान 52 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यूएई, ओमान और सऊदी अरब जैसे देशों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है.
कनाडा के लिट्टन का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ये वैंकूवर से 200 किलोमीटर की दूरी पर है.
अमेरिका के पोर्टलैंड का तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.