सलमान के दोस्त साजिद ने 59 की उम्र में कैसे घटाया वजन? ये है ट्रांसफॉर्मेशन सीक्रेट

18 Mar 2025

Credit: Instagram

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया है.

Credit: Instagram

दरअसल, साजिद नाडियाडवाला ने अपना इतना वेट लॉस किया है कि उनकी पुरानी फोटोज देखकर पहचानना मुश्किल है.

Credit: Instagram

सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड साजिद की वाइफ ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वह काफी फिट लग रहे हैं.

Credit: Instagram

साजिद 59 साल के हैं और इस उम्र में उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हर कोई जानना चाहता है कि उन्होंने इतना वेट लॉस कैसे किया.

Credit: Instagram

हालांकि बढ़ती उम्र के साथ मसल्स गेन करना और वेट लॉस करना काफी मुश्किल होता है लेकिन रिसर्च के मुताबिक, कुछ तरीके हैं जो 50 की उम्र के बाद वेट लॉस में मदद कर सकते हैं.

Credit: Instagram

जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपके मसल्स सार्कोपेनिया नाम की प्रोसेस के कारण कम हो जाता है. इसके लिए यदि कोई 50 की उम्र का हो चुका है तो उसे स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करनी चाहिए. इससे मसल्स मास मेंटेन रहेगा और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होने से वेट लॉस होगा.

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

Credit: FreePic

शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम करने के लिए आप जितनी कैलोरी लेते हैं, उससे ज़्यादा कैलोरी जलाना बहुत ज़रूरी है. इसलिए वजन कम करते समय फिजिकली एक्टिव रहें. बैठने की बजाय वॉक करने पर ध्यान दें.

एक्टिव बने रहें

Credit: FreePic

जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आप धीरे-धीरे मसल्स कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में मसल्स को ताकत देने के लिए प्रोटीन रिच डाइट लेनी चाहिए. कई रिसर्च से पता चला है कि प्रोटीन इंटेक बढ़ाने से मसल्स मजबूत होते हैं.

प्रोटीन रिच डाइट लें

Credit: FreePic

सब्जियां और फल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं. इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें. 10 रिसर्च के रिव्यू में पाया था कि हर रोज सब्ज़ियों की मात्रा बढ़ाने से महिलाओं में कमर में 0.14-इंच (0.36-सेमी) की कमी आती है.

फल-सब्जियां खाएं

Credit: FreePic

फल, ड्राई फ्रूट, सीड्स, चिकन, मछली, फलियां और अनाज सहित सभी होल ग्रेन अपनी डाइट में शामिल करें. साथ ही प्रोटीन, फैट, कार्ब वाली बैलेंस डाइट लें.

बैलेंस डाइट लें

Credit: FreePic

50 की उम्र में यदि कोई पर्सनल ट्रेनर हायर करता है तो वो आपकी जरूरत के मुताबिक, डाइट और वर्कआउट रूटीन सेट कर पाएगा. इससे आपको अपना गोल अचीव करने में मदद मिलेगी.

पर्सनल ट्रेनर हायर करें

Credit: FreePic

कई रिसर्च से पता चलता है कि रात में कम कैलोरी खाने से आपको शरीर का वजन सामान्य बनाए रखने और शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम करने में मदद मिल सकती है. इसलिए देर रात खाने से बचें और जरूरत से कम खाएं.

रात में कम खाएं

Credit: FreePic

कम से कम 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद लेने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है. क्योंकि जब आप पर्याप्त नींद लेते हैं तो थकान कम होती है और मसल्स रिकवरी भी होती है.

पर्याप्त नींद

Credit: FreePic