गंजे सिर पर आ गए घने-काले बाल...शख्स ने बताया सीक्रेट, आप भी अपना सकते हैं ये तरीका

25 Nov 2024

Credit: Aajtak.in

बालों का झड़ना आजकल एक आम समस्या बन गई है और यह कई लोगों के लिए चिंता का कारण बन गया है.

Credit: Aajtak.in

अब ऐसे में बाल झड़ने और गंजेपन से इंसान की पर्सनैलिटी पर तो असर पड़ता ही है, साथ ही साथ उनकी उम्र भी अधिक दिखने लगती है. 

Credit: Aajtak.in

यह समस्या सिर्फ उम्र बढ़ने के साथ नहीं, बल्कि आजकल की लाइफस्टाइल, गलत खानपान, मानसिक दबाव और प्रदूषण के कारण भी बढ़ रही है.

Credit: Aajtak.in

लोग बालों को झड़ने से बचाने के लिए कई तरीके आजमाते हैं ताकि इस समस्या से बचा जा सके.

Credit: Aajtak.in

दिल्ली के ऐसे ही एक शख्स जिनका नाम अनस शेख है, उन्होंने Aajtak.in को बताया था कि उनके 17 साल की उम्र में ही बाल झड़ गए थे.

Credit: Aajtak.in

अनस अभी 31 साल के हैं और उन्होंने एक ऐसा तरीका अपनाया जिससे उनके सिर पर लहराते हुए घने बाल भी आ गए हैं.

Credit: Aajtak.in

दरअसल, अनस ने हमें बताया, 'मैं 17 साल की उम्र से ही हेयर पैच लगा रहा हूं. मैं टेप वाला हेयर पैच लगाता हूं जिसे कभी भी निकाल सकता हूं और कभी भी लगा सकता हूं.' 

Credit: Aajtak.in

हेयर पैच बाल झड़ने के बाद फिर से बाल पाने का एक नॉन सर्जिकल ट्रीटमेंट है. इसे ग्लू या टेप से स्कैल्प पर लगाया जा सकता है.

Credit: Aajtak.in

डॉक्टर्स का कहना है कि हेयर पैच लगाना सुरक्षित तो है लेकिन जिस तरह हर चीज के कुछ साइड इफेक्ट होते हैं, उसी तरह हेयर पैच की ग्लू या नमी आने के कारण कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं.

Credit: Aajtak.in

अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. डीएम महाजन ने Aajtak.in को बताया, 'हेयर पैच लगाना सुरक्षित है. लंबे समय तक लगाए रहने वाले हेयर पैच की अपेक्षा रोजाना निकालकर लगाने वाले हेयर पैच अधिक सुरक्षित हैं.'

Credit: Aajtak.in