जांघों की चर्बी 15 दिन में कम कर देंगे ये तरीके, टोंड लेग्स देख लोग करेंगे तारीफ

10 October 2023

Credit: Gettyimages

फैट कम करने के लिए आमतौर पर रेगुलर एक्सरसाइज के साथ हेल्दी डाइट लेने की सलाह दी जाती है. इससे फैट कम करने में मदद मिलती है और बॉडी शेप में आती है.

फैट, डाइट और एक्सरसाइज

Credit: Pixabay

फैट को स्टोर्ड एनर्जी कहा जाता है जो मुख्यत: पेट, बैक, हिप्स और थाइज एरिया में सबसे अधिक जमता है. 

स्टोर्ड एनर्जी है फैट

Credit: Pixabay

कई लोग लोअर बॉडी के फैट से काफी परेशान रहते हैं. लोअर बॉडी में सबसे अधिक फैट थाइज यानी जांघ के अंदरूनी हिस्से में जमता है.

लोअर बॉडी का फैट

Credit: Pixabay

तो आइए आज हम आपको जांघ का फैट कम करने के आसान तरीके बताते हैं जिससे फैट भी कम हो जाएगा और लेग मसल्स भी टोन हो जाएंगे.

लेग मसल्स होंगे टोन

Credit: Pixabay

साइंस कहता है कि किसी भी एक मसल्स से फैट कम करना संभव नहीं है. अगर आप किसी एक बॉडी पार्ट से फैट कम करना चाहते हैं तो आपको पूरी बॉडी का फैट कम करना होगा. 

1. बॉडी फैट कम करें

Credit: Pixabay

जैसे-जैसे आपके शरीर का फैट कम होगा, वैसे-वैसे आपकी जांघ का भी फैट कम होगा.

Credit: Pixabay

जांघ का फैट करने के लिए आप मेंटनेंस कैलोरी से कम खाएं. इससे आपका शरीर एनर्जी के लिए स्टोर्ड एनर्जी यानी फैट का भी उपयोग करेगा. इससे शरीर और जांघ का फैट कम होगा.

2. डाइट

Credit: Pixabay

डाइट में अपनी मेंटनेंस कैलोरी से 300-500 कैलोरी कम खाएं और साथ में प्रोटीन, फैट और कार्ब को बैलेंस करके खाएं.

Credit: Pixabay

हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग वह होती है जिसमें एक निश्चित समय के लिए लगातार एक्सरसाइज की जाती हैं. उदाहरण के लिए 2 मिनट में आपको 30 सेकंड जंपिक जैक्स, 30 सेकंड माउंटेन क्लाइंबिंग, 30 सेकंड टो-टच और 30 सेकेंड बर्पी.

3. हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग

Credit: Pixabay

हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग में इंसान अपनी शरीर की कुल क्षमता का 85 से 95 प्रतिशत अफॉर्ड लगाता है जिससे काफी कैलोरी बर्न  होती है. साथ ही साथ मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है.

Credit: Pixabay

स्ट्रेंथ/वेट ट्रेनिंग फैट कम करने के लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है. अगर आप स्ट्रेंथ/वेट ट्रेनिंग करते हैं तो वर्कआउट के 48 घंटे तक कैलोरी बर्न होती रहती हैं.

4. स्ट्रेंथ/वेट ट्रेनिंग

Credit: Pixabay

जांघ का फैट कम करने के लिए ओवरऑल बॉडी की स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के साथ इनर थाइज के मसल्स को टोन करने के लिए एक्सरसाइज कर सकते हैं. जैसे सूमो स्क्वॉट, सूमो बार्बेल स्क्वॉट, साइड लंजेस,  वाइड ग्रिप लेग प्रेस एक्सरसाइज आदि.

Credit: Pixabay

रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग जैसी कार्डियो एक्सरसाइज को भी स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के साथ एड करें जो कैलोरी बर्न में मदद करता है.

5. कार्डियो

Credit: Pixabay

लेकिन हमेशा याद रखें हमेशा लंबी दूरी की लेकिन धीमी कार्डियो एक्सरसाइज ही करें, इससे अधिक कैलोरी बर्न होती है. पैदल चलना या तेज चलना इसका बेस्ट ऑपशंस है.

Credit: Pixabay