23 Oct 2024
Credit: Instagram
दिमाग अपनी लगभग 80 प्रतिशत नॉलेज आंखों से प्राप्त करता है. यानी कि जो हम आंखों से देखते हैं, वो दिमाग समझ लेता है.
Credit: FreePic
ऐसे में अगर किसी की आंखें खराब होती हैं तो वह चश्मा पहनता है ताकि उसे सही दिखाई दे और अच्छे सिग्नल दिमाग तक पहुंच सकें.
Credit: FreePic
आजकल कम उम्र के बच्चों को भी चश्मा लगने लगा है. अब ऐसे में कई दावे भी किए जाते हैं कि चश्मा समय के साथ उतर भी सकता है.
Credit: FreePic
अब ऐसे में एक डॉक्टर से पॉडकास्ट में पूछा गया कि क्या चश्मा नेचुरल निकल सकता है? तो डॉक्टर ने इस सवाल को काफी अच्छे से समझाया है.
Credit: FreePic
दिल्ली में आंखों के डॉ. राहिल चौधरी ने पॉडकास्ट में बताया, 'नहीं....कोई दवाई, कोई बूटी, कोई गोली, कोई वर्कआउट, कोई आयुर्वेदा, कोई होमोपैथी से चश्मे का नंबर नहीं हट सकता.'
Credit: FreePic
'चश्मे का नंबर आया क्यों है? चश्मे का नंबर आया है क्योंकि आंख का जो साइज है वो बड़ा हो गया है.'
Credit: FreePic
'अब मानकर चलें, अगर मेरी लंबाई 5 से 6 फिट हो गई है और मुझे 6 से 5 तक लाने के लिए पैरों को काटना पड़ेगा न? वैसे ही आंख का साइज अगर एक बार बढ़ जाता है तो हम उसे छोटी नहीं कर सकते.'
Credit: FreePic
'इसलिए जो आंख में नंबर आ चुका है वो नेचुरली रूप से नहीं हटेगा. इसके लिए आपको सर्जरी करानी होगी.'
Credit: FreePic
देखें वीडियो...
Credit: FreePic