1 महीने में आपके बालों की कितनी लंबाई बढ़ती है? ये रहा सही जवाब

4 September 2023

By: Mradul Singh Rajpoot

बाल मृत कोशिकाएं होती हैं इसलिए उन्हें काटने से दर्द नहीं होता. बालों का मुख्य उद्देश्य शरीर को सुरक्षित रखना और उसे गर्म रखना है.

बाल क्या हैं ?

लोगों के अलग-अलग तरह के बाल होते हैं. किसी के ड्राई तो किसी के शिल्की. किसी के घुंघराले तो किसी के स्ट्रेट.

बालों के प्रकार

Credi: Instagram

कुछ लोगों की अक्सर शिकायत रहती है कि उनके बाल काफी धीमी गति से बढ़ते हैं.

Credi: Instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं बालों की ग्रोथ कैसे होती है और 1 महीने में बालों की लंबाई कितनी बढ़ती है? इससे पहले बालों के बारे में जरूरी बात भी जान लीजिए. 

Credi: Instagram

बाल 95 प्रतिशत केराटिन (एक प्रकार का प्रोटीन) से और 18 अमीनो एसिड से बने होते हैं.

Credi: Instagram

होंठ, हाथ की हथेलियां और हाथ-पैरों के तलवे शरीर के एकमात्र ऐसे हिस्से हैं जिन पर बाल नहीं उगते. 

Credi: Instagram

जब बच्चा पैदा होता है तब उसके शरीर पर 50 लाख बालों के रोम छिद्र होते हैं. इन रोम छिद्र में से 1 लाख छिद्र खोपड़ी पर होते हैं.

Credi: Instagram

मेडिकल न्यूज टुडे के मुताबिक, हर महीने बालों की लंबाई 0.5 सेमी से 1.7 सेमी तक बढ़ती है.

Credi: Instagram