बाल मृत कोशिकाएं होती हैं इसलिए उन्हें काटने से दर्द नहीं होता. बालों का मुख्य उद्देश्य शरीर को सुरक्षित रखना और उसे गर्म रखना है.
लोगों के अलग-अलग तरह के बाल होते हैं. किसी के ड्राई तो किसी के शिल्की. किसी के घुंघराले तो किसी के स्ट्रेट.
Credi: Instagram
कुछ लोगों की अक्सर शिकायत रहती है कि उनके बाल काफी धीमी गति से बढ़ते हैं.
Credi: Instagram
लेकिन क्या आप जानते हैं बालों की ग्रोथ कैसे होती है और 1 महीने में बालों की लंबाई कितनी बढ़ती है? इससे पहले बालों के बारे में जरूरी बात भी जान लीजिए.
Credi: Instagram
बाल 95 प्रतिशत केराटिन (एक प्रकार का प्रोटीन) से और 18 अमीनो एसिड से बने होते हैं.
Credi: Instagram
होंठ, हाथ की हथेलियां और हाथ-पैरों के तलवे शरीर के एकमात्र ऐसे हिस्से हैं जिन पर बाल नहीं उगते.
Credi: Instagram
जब बच्चा पैदा होता है तब उसके शरीर पर 50 लाख बालों के रोम छिद्र होते हैं. इन रोम छिद्र में से 1 लाख छिद्र खोपड़ी पर होते हैं.
Credi: Instagram
मेडिकल न्यूज टुडे के मुताबिक, हर महीने बालों की लंबाई 0.5 सेमी से 1.7 सेमी तक बढ़ती है.
Credi: Instagram