'अगर स्पर्म क्वॉलिटी अच्छी तो...', देर होने से पहले लड़कों को जरूर जान लेनी चाहिए ये बात

06 Mar 2025

By: Aajtak.in

आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खानपान का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ता है. 

Credit: Freepik

दरअसल, खराब लाइफस्टाइल पुरुषों के जीवन में ना केवल मोटापे को न्योता देती है, बल्कि उनकी प्रजनन क्षमता (रिप्रोडक्ट्री हेल्थ) पर भी असर डाल रही है. 

Credit: Freepik

पहले बहुत सी रिसर्च में दावा किया गया है कि 25-40 साल तक की उम्र के पुरुषों के स्पर्म काउंट में गिरावट देखी जा रही है. 

Credit: Freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्पर्म पुरुषों की लंबी उम्र में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. दरअसल, एक नई रिसर्च में पता लगा है कि स्पर्म क्वालिटी का सीधा कनेक्शन पुरुषों की लंबी उम्र से होता है. 

Credit: Freepik

इस रिसर्च में पता चला है कि हाई-क्वालिटी सीमन (लिक्विड जिसमें पाए जाते हैं स्पर्म) वाले पुरुष लंबे समय तक जीवित रहते हैं.

Credit: Freepik

डेनमार्क के वैज्ञानिकों ने लगभग 80,000 पुरुषों के सैमपल्स पर रिसर्च किया और पाया कि जिन पुरुषों में स्पर्म  की क्वालिटी अच्छी है, वह लंबा जीते हैं.

Credit: Freepik

रिसर्च में पाया गया कि जिन पुरुषों ने एक बार में 120 मिलियन से ज्यादा स्पर्म्स प्रड्यूस किए वे उन लोगों की तुलना में दो से तीन साल ज्यादा जीते हैं, जिन्होंने 5 मिलियन से कम स्पर्म प्रड्यूस किए.

Credit: Freepik

रिसर्चर्स ने बताया है कि हाई-क्वालिटी स्पर्म वाले पुरुष औसतन 80.3 वर्ष तक जिंदा रहते हैं, जबकि सबसे खराब क्वालिटी स्पर्म वाले पुरुष औसतन 77.6 वर्ष तक जिंदा रहते हैं. 

Credit: Freepik

ऐसे में रिसर्च के अनुसार, अगर आपके स्पर्म की क्वालिटी खराब है तो यह आपकी कम उम्र का संकेत हो सकता है.

Credit: Freepik

एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्पर्म हेल्थ इंप्रूव करने के लिए पुरुषों को हेल्दी डाइट लेनी चाहिए और एक्सरसाइज भी करनी चाहिए.

Credit: Freepik

उन्होंने हरी पत्तेदार सब्जियां, साबुत अनाज, फलियां, दालें, सोयाबी, अंडे, केले, अखोट, टमाटर और कद्दू के बीज खाने चाहिए.

Credit: Freepik