शराब छोड़ने पर फैटी लिवर कब तक ठीक होता है, लिवर के बड़े डॉक्टर सरीन ने दिया ये जवाब

लिवर शरीर का सबसे अहम अंग होता है जो शरीर के लिए कई अहम काम करता है. 

नेशनल मेडिसिन ऑफ लाइब्रेरी की रिपोर्ट के अनुसार, लिवर मेटाबॉलिज्म को बूस्ट, इम्युनिटी तेज करने, पाचन, टॉक्सिंस को शरीर से बाहर निकालने और विटामिन को स्टोर करने जैसे कई कामों में मदद करता है.

इसलिए लिवर की अनदेखी मतलब स्वास्थ्य की अनदेखी है. 

देश के जाने-माने लिवर स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस.के. सरीन ने कुछ समय पहले 'लल्लनटॉप' के साथ एक इंटरव्यू में लिवर पर बात की. 

इंटरव्यू के दौरान जब सरीन से पूछा गया कि अगर किसी ने आज शराब पीना बंद कर दिया तो उसका लिवर क्या एक-दम स्वस्थ हो सकता है.  

इस सवाल के जवाब में डॉक्टर सरीन ने कहा, 'यह निर्भर करता है कि उसके लिवर की कंडीशन किस स्टेज पर है.' 

'अगर व्यक्ति को जॉन्डिस को गया है. लिवर सिकुड़ गया है तब तो मुश्किल है. इस कंडीशन में लिवर को ठीक होने में बहुत समय लगेगा.'

लेकिन अगर जॉन्डिस नहीं है सिर्फ फैटी लिवर है तो शराब छोड़ने के बाद ठीक हो सकता है.

कहने का मतलब है कि अगर आप हेल्दी लिवर चाहते हैं तो शराब छोड़ दें.