2 दिन में डाइजेस्ट होती है फिश...जानें रोटी-चावल पचने में कितना समय लगेगा

18 Dec 2023

Credit: Instagram

खाना खाने से अधिक जरूरी होता है खाने का डाइजेस्ट होना. जितनी जल्दी खाना डाइजेस्ट होगा, उतनी ही जल्दी उसके फायदे आपको मिलेंगे.

खाना और डाइजेशन

Credit: Pixabay

लेकिन क्या आप जानते हैं, आपको द्वारा रोजाना खाए जाने वाले रोटी-चावल को डाइजेस्ट होने में कितना समय लगता है?

रोटी-चावल का डाइजेशन

Credit: Pixabay

शायद नहीं...! कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें पूरी तरह से डाइजेस्ट होने में 2 दिन का समय भी लग जाता है. कोई भी चीज डाइजेस्ट कैसे होती है, इसके लिए पहले डाइजेशन प्रोसेस जानते हैं.

Credit: Pixabay

स्तनधारी जब मुंह से खाना खाते हैं तो उसमें लार मिल जाती है जिसमें लार ग्रंथियों द्वारा बना एमाइलेज (केमिकल) मिल जाता है. 

डाइजेशन प्रोसेस

Credit: Pixabay

जैसे-जैसे वह खाना आगे की ओर बढ़ता है तो वह छोटे-छोटे हिस्से में टूटता जाता है और आगे बढ़ता जाता है.

Credit: Pixabay

भोजन सबसे पहले पेट में जाता है जहां उसमें पाचन एंजाइम मिल जाते हैं. इसके बाद छोटी आंत में जाता है. तो वहां पेंक्रियाज, लिवर और आंत के डाइजेस्टिव जूस उसमें मिल जाते हैं. 

Credit: Pixabay

अब छोटी आंत की दीवारें पानी और पोषक तत्वों को सोख लेती है और बचे हुए हिस्से को बड़ी आंत में भेज देता है. 

Credit: Pixabay

अब बचे हुए अपशिष्ट पदार्थ बड़ी आंत में चले जाते हैं और वहां पानी अवशोषित हो जाता है और बचा हुआ भाग मल के रूप में बाहर निकल जाता है.

Credit: Pixabay

भोजन को पाचन तंत्र से गुजरने में लगने वाला सही समय भोजन की मात्रा और भोजन में क्या खाया है, इस पर निर्भर करता है. जेंडर, मेटाबॉलिज्म और डाइजेशन संबंधी कई समस्याएं डाइजेस्टिव प्रोसेस को प्रभावित करते हैं. 

Credit: Pixabay

भोजन पचने में लगने वाला समय

रिपोर्ट बताती हैं कि मीट और मछली पूरी तरह से डाइजेस्ट होने में करीब 2 दिन का समय लेती है. इसका कारण है कि इसमें प्रोटीन अधिक होता है और प्रोटीन का डाइजेस्ट होने में शरीर को अधिक समय लगता है.

Credit: Pixabay

2 दिन में पचती हैं ये चीजें

अगर कोई गेहूं की चपाती खाता है तो उसे डाइजेस्ट होने में एक से डेढ़ घंटा लग सकता है. यह समय पर्सन टू पर्सन उसके डाइजेस्टिव सिस्टम के मुताबिक बदल सकता है और ज्यादा या कम भी समय भी ले सकता है.

Credit: Pixabay

चावल के डाइजेशन में समय

अगर कोई गेहूं की चपाती खाता है तो उसे डाइजेस्ट होने में एक से डेढ़ घंटा लग सकता है. यह समय पर्सन टू पर्सन उसके डाइजेस्टिव सिस्टम के मुताबिक बदल सकता है और ज्यादा या कम भी समय भी ले सकता है.

Credit: Pixabay

रोटी के डाइजेशन में समय