उम्र के मुताबिक रोजाना कितने बादाम खाने चाहिए? डॉक्टर ने बताया, मिलेंगे ढेरों फायदे

21 Dec 2023

Credit: FreePik

बादाम ऐसा ड्राई फ्रूट है जो काफी आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इसे न्यूट्रिशन का पावरहाउस कहा जाता है.

बादाम है सबसे हेल्दी

Credit: Pixabay

अन्य सभी ड्राई फ्रूट्स की तुलना में, बादाम सबसे अधिक पोषक तत्वों से भरपूर होता है. बादाम विटामिन ई, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन और मैग्नीशियम का मुख्य सोर्स है. इसमें जिंक, सेलेनियम, कॉपर और नियासिन भी होता है.

बादाम के पोषक तत्व

Credit: Pixabay

अगर कोई जरूरत के मुताबिक, कम खाएगा तो उसे फायदा नहीं मिलेगा और अगर कोई जरूरत से अधिक खाएगा तो उसे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. इसलिए यह जानना काफी जरूरी है कि रोजाना कितनी बादाम खाना चाहिए.

Credit: Pixabay

डॉ. नई दिल्ली के जाने-माने अस्पताल की आहार विशेषज्ञ मनीषा के मुताबिक, 'हर किसी का शरीर अलग-अलग होता है और शरीर की जरूरतें भी अलग-अलग होती हैं. आपको क्या खाना चाहिए, इसमें आपकी उम्र, वजन और हेल्थ स्थिति अहम भूमिका निभा सकती है.'

Credit: Pixabay

हालांकि, रिसर्च कुछ उन दिशानिर्देशों को भी बताती हैं जिनसे पता लगता है कि आपको उम्र के हिसाब से कितने बदाम खाना चाहिए. 

Credit: Pixabay

रिपोर्ट के मुताबिक, 5 से 10 साल के बच्चे 2-4 बादाम रोजाना खा सकते हैं.

Credit: Pixabay

5-10 साल के बच्चे

रिपोर्ट के मुताबित, 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोग 6 से 8 बादाम रोजाना खा सकते हैं. जो लोग अधिक एक्टिव रहते हैं, वह 12 बादाम तक रोज खा सकते हैं.

Credit: Pixabay

18 साल और उससे अधिक

डॉ. मनीषा बताती हैं, 'रिसर्चों के आधार पर, युवा वयस्कों को प्रति दिन लगभग 12 बादाम खाने का लक्ष्य रखना चाहिए.'

Credit: Pixabay

कुछ इंटरनेशनल रिसर्च के मुताबिक, 'बच्चों को वयस्कों की तुलना में अधिक बादाम खाना चाहिए. बच्चों के लिए प्रतिदिन लगभग 10 बादाम पर्याप्त होते हैं.'

Credit: Pixabay

आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. डिक्सा भावसार ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया, 'बादाम की सही मात्रा हर व्यक्ति की पाचन क्षमता के आधार पर अलग-अलग हो सकती है और कुछ दिनों के लिए दिन में 2 भीगे हुए बादाम खाना शुरू करें और फिर धीरे-धीरे मात्रा को बढ़ाना चाहिए.'

Credit: Pixabay

आयुर्वेद क्या कहता है?

डॉ. डिक्सा ने आगे बताया, 'यदि आप रोजाना बादाम खाना चाहते हैं तो शुरुआत में केवल 2 भिगोकर छीले हुए बादाम से शुरुआत करें. एक हफ्ते तक अगर आपको पेट या पाचन में किसी भी परेशानी ना हो तो आप 5 बादाम खाना शुरू करें.'

Credit: Pixabay

5 बादाम को 3 हफ्ते तक खाएं और अगर फिर भी कोई दिक्कत ना हो तो दैनिक सेवन 10 बादाम तक बढ़ा सकते हैं. 

Credit: Pixabay

3 महीने तक लगातार 10 बादाम खाने के बाद भी कोई पेट या डाइजेशन इश्यू ना हो तो 12-15-18-20 बादाम खा सकते हैं.

Credit: Pixabay

अब जिन लोगों का डाइजेशन अच्छा है या फिर जो लोग रोज बादाम खाते हैं, पर्याप्त पानी पीते हैं और जो लंबे समय से बादाम खा रहे हैं, वह 20 बादाम तक खा सकते हैं.

Credit: Pixabay