10 हजार कदम चलने से कितनी कैलोरी बर्न होगी? वॉक करने से पहले जान लें

आपने शायद सुना होगा कि अच्छी सेहत और वजन घटाने के लिए आपको प्रतिदिन 10,000 कदम चलना चाहिए. 10 हजार कदम 6.5 से 8 किलोमीटर के बराबर होते हैं. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितने लंबे कदम चल रहे हैं.

10 हजार कदम

Credit: FreePic

हालांकि 10 हजार कदम चलना कोई मानक नहीं बल्कि अपने आपको एक सामान्य टारगेट देने के लिए 10 हजार कदम चलना शुरू हुआ था. 1960 के दशक में जापान में वॉकिंग क्लब्स में लोगों को यह टारगेट दिया जाता था.

1960 से हुआ शुरू

Credit: FreePic

अब तक की रिसर्चों से पता चलता है कि रोजाना 10 हजार कदम चलना कोई जादुई काम नहीं है बल्कि यह एक ऐसा संकेत है कि जिससे पता लगा सकते हैं कि आपने दिन भर में अच्छी एक्टिविटी की है.

Credit: FreePic

रोजाना पैदल चलने के ऊपर हुई स्टडी के मुताबिक, जो लोग रोजाना अधिक कदम चलते हैं, उनका वेट लॉस होता है.

Credit: FreePic

10 हजार कदम चलने से आपकी कितनी कैलोरी बर्न होगी, यह मापना आसान तो नहीं है. क्योंकि इतने कदम चलने पर आपके लंबे या छोटे कदम से आपकी कैलोरी बर्न निर्भर करती है. आपका कैलोरी बर्न कई बातों पर निर्भर करेगा जिन्हें आगे की स्लाइड में जानें.

Credit: FreePic

आपका वजन और बॉडी टाइप कितना है? आपकी शरीर द्वारा कैलोरी बर्न, इस पर भी निर्भर करेगी. उदाहरण के लिए एक कम वजन वाले पत्थर को हिलाने में कम और अधिक वजन वाले पत्थर को हिलाने में अधिक कैलोरी बर्न होती है.

Credit: FreePic

वजन

रिसर्च बताती हैं कि तेज गति से चलने वाला 77 किलो का व्यक्ति यदि 10 हजार कदम चलता है तो लगभग 340 कैलोरी बर्न होगी.

Credit: FreePic

आप कितनी तेजी से चलते हैं, इस पर भी कैलोरी बर्न निर्भर करेगी. उदाहरण के लिए, यदि आप 8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से घाटी वाली जगह चल रहे हैं तो आप हर मिनट 7 से अधिक कैलोरी बर्न करेंगे.

Credit: FreePic

स्पीड और स्थान

दूसरी ओर, यदि आप ढलान पर 5-6 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आराम से चल रहे हैं तो आप प्रति मिनट 3.5 से 7 कैलोरी बर्न करेंगे.

Credit: FreePic

वयस्कों पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया था कि 6 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 10 हजार कदम चलने से 3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से समान दूरी चलने की तुलना में औसतन 153 कैलोरी अधिक बर्न होगी. 

Credit: FreePic

आप कितनी कैलोरी बर्न करते हैं, इसमें आपके जेनेटिक्स भी मदद कर सकते हैं. स्टडी में पाया गया था कि लगातार एक्टिव और हाई इंटेंसिटी वाली एक्टिविटी करने वाले फिजिकल एक्टिविटी के दौरान मसल्स में अधिक गर्मी पैदा करते हैं जिससे अधिक कैलोरी बर्न होती है.

Credit: FreePic

जेनेटिक्स

वैज्ञानिकों ने एक आसान फॉर्मूला बनाया है जिसका यूज करके आप पैदल चलने और अन्य फिजिकल एक्टिविटी के दौरान बर्न हुई कैलोरी का पता लगा सकते हैं. 1 मिनट में बर्न हुई कैलोरी = 0.0175 x 17 x वजन किलो में

Credit: FreePic

ये फॉर्मूला भी अपना सकते हैं