उम्र के हिसाब से रोजाना कितनी कैलोरी लेनी चाहिए? 

12 September 2023

By: Mradul Singh Rajpoot

कैलोरी एनर्जी मापने की एक इकाई है. हम जो भी खाते हैं, हर चीज में कैलोरी होती है. जैसे 100 ग्राम चावल में 156 कैलोरी, 30 ग्राम बादाम में 169 कैलोरी और 100 ग्राम पनीर में 282 कैलोरी होती है.

कैलोरी क्या है?

1 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 1 ग्राम प्रोटीन में 4 कैलोरी और 1 ग्राम फैट में 9 कैलोरी होती है. उदाहरण के लिए आप 10 ग्राम प्रोटीन और 10 ग्राम फैट खाते हैं तो 130 कैलोरी का सेवन करेंगे.

किसमें कितनी कैलोरी?

Credi: Instagram

अब सवाल ये उठता है कि आम इंसान को कितनी कैलोरी का सेवन करना चाहिए? 

Credi: Instagram

डाइट्री गाइडलाइंस फॉर अमेरिकंस 2020-2025 के मुताबिक, उम्र के हिसाब से एक अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी कैलोरी लेनी चाहिए. लेकिन कैलोरी इंटेक तीन तरह लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है.

Credi: Instagram

इसमें वो लोग आते हैं जो एक्टिव नहीं रहते और अधिकतर समय बैठे रहते हैं. चलना-फिरना भी उनका बहुत कम होता है.

Credi: Instagram

सेडेंटरी लाइफस्टाइल (Sedentary) 

दूसरे वे लोग जो थोड़ा बहुत चल लेते हैं या एक्टिविटी करते हैं या घर के काम करते हैं. 

Credi: Instagram

मीडियम एक्टिव (Moderately Active) 

तीसरे नंबर पर वे लोग आते हैं जो अधिक एक्टिव रहते हैं. वे लोग एक्सरसाइज भी करते हैं और पैदल भी खूब चलते हैं. 

Credi: Instagram

एक्टिव (Active)

अब जानें उम्र के हिसाब से कितनी कैलोरी लें?

Credi: Instagram

सेडेंटरी लाइफस्टाइल वाले लोग 2400 कैलोरी, मॉडरेट एक्टिव वाले लोग 2800 कैलोरी और एक्टिव लोग 3000 कैलोरी लें.

Credi: Instagram

उम्र 21-25 साल: 

सेडेंटरी लाइफस्टाइल वाले लोग 2400 कैलोरी, मॉडरेट एक्टिव वाले लोग 2600 कैलोरी और एक्टिव लोग 3000 कैलोरी लें.

Credi: Instagram

उम्र 26-35 साल:

सेडेंटरी लाइफस्टाइल वाले लोग 2400 कैलोरी, मॉडरेट एक्टिव वाले लोग 2600 कैलोरी और एक्टिव लोग 2800 कैलोरी लें.

Credi: Instagram

उम्र 36-40 साल:

सेडेंटरी लाइफस्टाइल वाले लोग 2400 कैलोरी, मॉडरेट एक्टिव वाले लोग 2600 कैलोरी और एक्टिव लोग 2800 कैलोरी लें.

Credi: Instagram

उम्र 41-45 साल:

सेडेंटरी लाइफस्टाइल वाले लोग 2200 कैलोरी, मॉडरेट एक्टिव वाले लोग 2400 कैलोरी और एक्टिव लोग 2800 कैलोरी लें.

Credi: Instagram

उम्र 46-55 साल:

सेडेंटरी लाइफस्टाइल वाले लोग 2200 कैलोरी, मॉडरेट एक्टिव वाले लोग 2400 कैलोरी और एक्टिव लोग 2800 कैलोरी लें.

Credi: Instagram

उम्र 56-60 साल: 

सेडेंटरी लाइफस्टाइल वाले लोग 2000 कैलोरी, मॉडरेट एक्टिव वाले लोग 2400 कैलोरी और एक्टिव लोग 2600 कैलोरी लें.

Credi: Instagram

उम्र 61-65 साल: 

सेडेंटरी लाइफस्टाइल वाले लोग 2000 कैलोरी, मॉडरेट एक्टिव वाले लोग 2200 कैलोरी और एक्टिव लोग 2600 कैलोरी लें.

Credi: Instagram

उम्र 66-75 साल: 

सेडेंटरी लाइफस्टाइल वाले लोग 2000 कैलोरी, मॉडरेट एक्टिव वाले लोग 2200 कैलोरी और एक्टिव लोग 2400 कैलोरी लें.

Credi: Instagram

उम्र 76 साल और अधिक:

इस बात का ध्यान रखें, ये कैलोरी उन लोगों के लिए बताई गई हैं जिनका वजन सामान्य है. वजन बढ़ाने के लिए बताई हुई कैलोरी से 500 कैलोरी अधिक खाएं.

Credi: Instagram

ध्यान रखने वाली बात

यदि आपका वजन आपकी ऊंचाई के मुताबिक, अधिक है और आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो बताई हुई कैलोरी से 500 कैलोरी कम खाएं. ऐसा करने से हर हफ्ते आपका लगभग 500 ग्राम वजन कम होगा.

Credi: Instagram