उम्र के मुताबिक रोजाना कितने अंडे खाने चाहिए? जान लें

25 Jan 2024

Credit: Pixels

जब भी बैलेंस न्यूट्रिशन की बात आती है तो उस समय अंडे की बात सामने आती है. क्योकि यह कई पोषक तत्वों का खजाना होता है. 

अंडे होते हैं हेल्दी

Credit: Pixabay

अंडे में कई पोषक तत्व होते हैं जो हृदय और मस्तिष्क की सेहत को सही रखते हैं साथ ही साथ ऑस्टियोपोरोसिस को रोकते हैं.

कई समस्याओं में फायदेमंद

Credit: Pixabay

कई लोग अंडे रोज खाते हैं कई लोग नहीं. जो लोग खाते हैं, वे लोग इसके फायदे भी जानते होंगे जो नहीं खाते वे सिर्फ यह बोलते हैं, 'मैं अंडे नहीं खाता.'

Credit: Pixabay

उबले अंडे में 77 कैलोरी, 0.6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 5.3 ग्राम वसा, 212 मिलीग्राम कोलेस्ट्रॉल, 6.3 ग्राम प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन बी2, विटामिन बी12, विटामिन बी5, फॉस्फोरस और सेलेनियम होता है.

Credit: Pixabay

2016 की एक रिसर्च के मुताबिक, एक बैलेंस डाइट में कोई भी अंडे को शामिल करता है तो आपकी हेल्थ सही रहती है.

Credit: Pixabay

हम सभी जानते हैं कि अंडे काफी पौष्टिक होते हैं लेकिन हर कोई नहीं जानता कि एक व्यक्ति को एक सप्ताह में कितने अंडे खाने चाहिए.

Credit: Pixabay

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एक सप्ताह में कम से कम 7 अंडे खाने चाहिए. यानी रोजाना कम से कम 1 अंडा.

Credit: Pixabay

40 या उससे अधिक उम्र के लोग

कोलेस्ट्रॉल के अन्य सोर्सों की तुलना में अंडे में मौजूद कोलेस्ट्रॉल शरीर पर गलत असर नहीं डालता इसलिए इस उम्र के लोग बिना किसी चिंता किए भी हफ्ते में 7 अंडे खा सकते हैं. यानी रोजाना 1 अंडा. या फिर हफ्ते में कुछ दिन.

Credit: Pixabay

18 से 40 साल के लोग

अंडे पौष्टिक होने के वाबजूद भी बच्चों में सूजन, अपच और पाचन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है. इसलिए उन्हें यह सब देखकर ही अंडे दें. वह भी रोजाना 1 अंडा डाइजेस्ट कर सकते हैं.

Credit: Pixabay

8 से 18 साल बच्चे

2 साल से 7 साल तक के बच्चों को दिन में 1 अंडा दिया जा सकता है.

Credit: Pixabay

2 साल से 7 साल के बच्चे

1-2 साल के बच्चों को अंडे की सफेदी सहित हर हफ्ते 3-4 अंडे खिला सकते हैं. 

Credit: Pixabay

1 से 2 साल के बच्चे

इस उम्र के बच्चों को प्रति भोजन एक अंडे की जर्दी हफ्ते में 3 बार खिला सकते हैं. 

Credit: Pixabay

8-12 महीने के बच्चे

इस उम्र के बच्चों को प्रति भोजन एक अंडे की जर्दी हफ्ते में 3 बार खिला सकते हैं. 

Credit: Pixabay

6-7 महीने के बच्चे