उम्र के मुताबिक कितनी देर पैदल चलना ही चाहिए? जान लें

20 Nov 2024

Credit:FreePic

पैदल चलना, सबसे सरल और इफेक्टिव एक्सरसाइज मानी जाती है. आपको याद होगा हमारे पूर्वज खूब पैदल चलते थे और अच्छा खाना खाते थे. यही उनका फिटनेस सीक्रेट था.

Credit:FreePic

पैदल चलना हार्ट हेल्थ में तो सुधार करता ही है, साथ ही साथ मेंटल हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. इससे काफी मात्रा में कैलोरी बर्न भी होती हैं, इसलिए यह वेट लॉस में भी फायदेमंद माना जाता है.

Credit:FreePic

ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल होता है कि कितना पैदल चलना चाहिए? दरअसल, साइंस का कहना है कि उम्र के मुताबिक निर्धारित की गई दूरी पैदल तय करता है तो उसे काफी फायदा मिल सकता है.

Credit:FreePic

तो आइए जानते हैं उम्र के मुताबिक, किसे कितने कदम रोजाना चलना चाहिए.

Credit:FreePic

इस उम्र वाले युवा वयस्कों में एनर्जी और स्ट्रेंथ अधिक होती है इसलिए उन्हें रोजाना 4.82 km/h की गति से 30-60 मिनट तेज वॉक करने की सलाह दी जाती है. इससे उनकी हार्ट हेल्थ अच्छी रहेगी, स्ट्रेस कम होगा और वजन भी कंट्रोल रहेगा.

उम्र: 18-30 साल

Credit:FreePic

इस उम्र के लोगों को रोजाना 30-45 मिनट 4.54 km/h की गति से पैदल चलना चाहिए. इससे उन्हें मसल्स को मजबूत बनाए रखने, पुरानी बीमारियों को रोकने और मानसिक शांति प्राप्त करने में मदद मिलती है.

उम्र: 31-50 साल

Credit:FreePic

इस उम्र वाले लोगों को 4.43 km/h से 4.34 km/h की गति के बीच रोजाना 30-40 मिनट पैदल चलना सही रहेगा. इस उम्र में शरीर में होने वाले बदलावों के कारण मसल्स वॉल्यूम और मेटाबॉलिज्म में कमी देखी जाती है. उससे बचने के लिए पैदल चलें. 

उम्र: 51-65 साल

Credit:FreePic

इस उम्र वाले लोगों को 3.42 km/h की गति से रोजाना 20-30 मिनट पैदल चलना चाहिए. बुजुर्गों के लिए दिन में लगभग 20-30 मिनट मध्यम गति से चलना बेहद मददगार माना जाता है. 

उम्र: 66-75 साल

Credit:FreePic

हालांकि 75 साल से अधिक उम्र के लोगों कोे भी कम से कम 20 मिनट घूमने की सलाह दी जाती है. इससे उन्हें संतुलन बढ़ाने, हार्ट बीमारियों से बचे रहने में मदद मिल सकती है.

उम्र: 75 साल से अधिक

Credit:FreePic

वॉक करते समय कंफर्टेबल स्पोर्ट शूज पहनें. पानी खूब पिएं और डाइट भी अच्छी मात्रा में लें. शुरुआत में ही लंबी दूरी तय करने की कोशिश न करें. 5 मिनट से शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे गति को बढ़ाएं.

वॉक करते समय ध्यान रखें

Credit:FreePic