महिलाओं को रोजाना कम से कम कितने कदम चलना चाहिए? जान लें

6 feb 2025

Credit: Instagram

पैदल चलना, लो इंटेंसिटी एक्सरसाइज है जो काफी इफेक्टिव मानी जाती है. यह लोगों को अपनी शारीरिक फिटनेस को बेहतर बनाने या बनाए रखने में मदद कर सकता है.

Credit: Instagram

नॉर्मल हेल्थ को मेंटेन करने, वेट लॉस करे या शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए भी वॉक करना काफी फायदेमंद माना जाता है. 

Credit: Instagram

एक्सपर्ट हर उम्र के पुरुष-महिलाओं को पैदल चलना ही चाहिए. हालांकि किसे कितना चलना चाहिए वह अलग-अलग हो सकती है.

Credit: Instagram

हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि जेंडर के आधार पर पुरुष और महिलाओं को कितने कदम चलना चाहिए. इसलिए, साइंस के मुताबिक, प्रतिदिन 10,000 कदम चलना पुरुषों और महिलाओं के लिए अच्छा माना जाता है.

Credit: Instagram

गर्भावस्था के दौरान तेज चलना भी एक सुरक्षित एक्सरसाइज मानी जाती है. रोग के नियंत्रण और रोकथाम सेंटर (CDC) अमेरिका की सलाह है कि गर्भवती लोगों को प्रति सप्ताह 150 मिनट मीडियम इंटेंसिटी वाली एक्सरसाइज करनी चाहिए.

Credit: Instagram

हालांकि साइंस के मुताबिक उम्र के मुताबिक, पैदल चलने के स्टेप्स कम या अधिक हो सकते हैं क्योंकि सीडीसी का मानना है कि बच्चों, किशोरों और वृद्धों की जरूरतें अलग-अलग होती हैं.

Credit: Instagram

2012 में हुई स्टडी के मुताबिक, 6 से 17 साल की उम्र के बच्चों को करीब 60 मिनट एरोविक या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करना चाहिए जो करीब 11,290 से 12,512 कदम चलने के बराबर हो सकते हैं.

Credit: Instagram

2015 में 15 स्टडीज का एनालेसिस करने पर सामने आया था कि 60 से अधिक उम्र लोग यदि 6 से 8 हजार कदम भी चलते हैं तो उनके लिए काफी अच्छा रहेगा.

Credit: Instagram

यदि किसी को वजन कम करना है तो वो वह करीब 7500 से 10 हजार कदम चल सकता है. इससे उसे फायदा मिलेगा.

Credit: Instagram

10 हजार कदम यानी करीब 8 किलोमीटर या 5 मील की वॉक. यह शरीर की स्ट्रेंथ और स्टेप्स की दूरी पर डिपेंड करेगा.

Credit: Instagram