उम्र के मुताबिक रोजाना कितने कदम चलना चाहिए?

4 August 2023

By-Aajtak.in

पैदल चलना काफी अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है. पैदल चलने के कई फायदे होते हैं इसलिए आपने देखा होगा कई पैदल चलना ही पसंद करते हैं.

पैदल स्टेप्स से फायदा

पैदल चलने से वजन कम करने में मदद मिलती है, माइंड रिलेक्स रहता है, फिजिकल एक्टिव बने रहते हैं, ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है आदि.

पैदल चलने के फायदे

Credi: GoFundME

देखा जाता है कि कुछ लोग काफी कम चलते हैं. इससे फिजिकल एक्टिविटी कम होती है और आने वाले समय में कई बीमारियों का जोखिम भी बढ़ सकता है.

Credi: GoFundME

फिजिकल एक्टिविटी गाइडलाइंस फॉर अमेरिकी के मुताबिक, उम्र के मुताबिक हर किसी को पैदल स्टेप्स पर जरूर ध्यान देना चाहिए.

Credi: Instagram

उम्र के मुताबिक, किसी कितने कदम चलना चाहिए, इस बारे में आगे की स्लाइड भी जान लीजिए.

Credi: GoFundME

UNC.edu में पब्लिश हुई स्टडी के मुताबिक, 59 वर्ष और उससे कम उम्र के वयस्कों को प्रति दिन 8,000 से 10,000 कदम चलना चाहिए.

Credi: GoFundME

वयस्कों को (18 साल से अधिक) प्रति सप्ताह 150 से 300 मिनिट की मीडियम इंटेंसिटी वाली एक्सरसाइज या 75 से 150 मिनट की तेज इंटेंसिटी वाली एरोबिक एक्सरसाइज भी करनी चाहिए.    

Credi: GoFundME

60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों को प्रति दिन 6,000 से 8,000 कदम चलने पर सबसे अधिक शारीरिक लाभ होता है. इससे लंबी उम्र मिलती है और शरीर को कई फायदे भी मिलते हैं.

Credi: GoFundME

यदि आप रिकमेंड किए हुए डेली स्टेप्स से अधिक चलते हैं तो आप स्वस्थ तरीके से लाइफ जीते हैं और बीमार होने का जोखिम भी कम हो जाता है.

Credi: GoFundME