आलू पराठा, गुलाब जामुन, छोले-भटूरे की कैलोरी बर्न करने के लिए कितनी वॉक करनी होगी?

8 Oct 2024

सुबह-सुबह आलू पराठा-समोसा, उसके साथ जलेबी और गुलाब जामुन खाना किसी पसंद नहीं होता.

Credit:FreePic

कई लोग इन्हें खाते हैं तो कई लोग इन्हें खाने से बचते भी हैं. इन्हें न खाने का कारण इनकी अधिक कैलोरी होता है क्योंकि जंक फूड में कैलोरी काफी अधिक होती है.

Credit:FreePic

वहीं जो लोग खाना पसंद करते हैं, उनमें से कुछ का मानना होता है कि इन्हें खाने के बाद पैदल वॉक कर लेंगे तो इनकी कैलोरी बर्न हो जाएगी.

Credit:FreePic

अब अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आइए जानते हैं आपके पसंदीदा समोसा, गुलाब जामुन, छोले-भटूरे, आलू पराठा के बराबर कैलोरी बर्न करने के लिए आपको कितनी देर वॉक करनी होगी.

Credit:FreePic

1 समोसे में करीब 262 कैलोरी होती हैं. इतनी कैलोरी बर्न करने के लिए लगभग 1 घंटा वॉक करनी होगी.

समोसा

Credit:FreePic

1 गुलाब जामुन में करीब 175 कैलोरी होती हैं. इतनी कैलोरी बर्न करने के लिए लगभग 45 मिनट वॉक करनी होगी.

गुलाब जामुन

Credit:FreePic

1 प्लेट छोले-भटूरे में करीब 425 कैलोरी होती है. इतनी कैलोरी बर्न करने के लिए लगभग 1 घंटा 45 मिनट वॉक करनी होगी.

छोले-भटूरे 

Credit:FreePic

1 बिना बटर के आलू पराठा में करीब 240 कैलोरी होती है. इतनी कैलोरी बर्न करने के लिए लगभग 55 मिनट वॉक करनी होगी.

आलू पराठा

Credit:FreePic

1 चीज पिज्जा में करीब 1000 कैलोरी होती है. इतनी कैलोरी बर्न करने के लिए लगभग 4 घंटा वॉक करनी होगी.

चीज पिज्जा (10 इंच)

Credit:FreePic