क्या आप जानते हैं शरीर में स्किन का वजन कितना होता है? जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

Credit: Getty images

इंसानी शरीर के कुल वजन में मसल्स मास, हड्डी, शरीर में मौजूद पानी, नसें, स्किन आदि शामिल होते हैं.

शरीर का कुल वजन

इनमें से मस्तिष्क, फेफड़े या किसी अन्य अंगों को देखकर लगभग अनुमान लगा सकते हैं कि उनका वजन कितना होगा.

अनुमान लगाना मुश्किल

हर कोई जानता है कि इंसान हार्ट का वजन लगभग 250-350 ग्राम तक और मस्तिष्क का वजन लगभग 150 ग्राम होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके शरीर की स्किन का वजन कितना होता है? अगर नहीं जानते तो आगे की स्लाइड में जान लीजिए.

स्किन में तीन परतें होती हैं: एपिडर्मिस (त्वचा की सबसे बाहरी परत), डर्मिस (एपिडर्मिस के नीचे की परत), त्वचा और मांसपेशियों के बीच के सबक्यूटेनियस टिश्यूज (डर्मिस के नीचे की परत). इंसानी शरीर में त्वचा की मोटाई अलग-अलग होती है. 

उदाहरण के लिए आपकी आंखों के आसपास की नाजुक त्वचा केवल कागज की कुछ शीट जितनी मोटी होती है और वहीं पैरों के पैड (तलवा) की स्किन पेंसिल इरेजर जितनी मोटी होती है. 

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ साइंस की रिसर्च के मुताबकि, स्किन का वजन 3.5 से 10 किलो (7.5 और 22 पाउंड) के बीच होता है जो पर्सन टू पर्सन अलग-अलग होती है.

Livescience के मुताबिक,  वयस्कों के शरीर में त्वचा का औसत वजन 3.6 किलो होता है.

कुछ दूसरे सोर्सों का कहना है कि त्वचा एक वयस्क के शरीर के कुल वजन का लगभग 16 प्रतिशत होती  है. यानी कि अगर किसी के शरीर का वजन 77 किलो है तो उसकी त्वचा का वजन लगभग 12.3 किलो होगा.

स्किन का वजन कितना होगा ये व्यक्ति के फिटनेस लेवल पर भी निर्भर करता है. जैसे अगर कोई लड़का है जो काफी पतला है तो उसके शरीर में स्किन का वजन नॉर्मल इंसान की स्किन से कम होगा.