उम्र के मुताबिक कितना खाना चाहिए? पुरुष जान लें भोजन की सही मात्रा

Credit: Freepic

शरीर की प्राइमरी एनर्जी का सोर्स खाना होता है. हम जो भी खाते हैं शरीर उसे एनर्जी में कन्वर्ट करता है जिससे एनर्जी आती है और शरीर की तरह के काम करता है.

एनर्जी का सोर्स

Credit: Freepic

अगर आप जरूरत से अधिक खाना खाते हैं तो आपका वजन बढ़ता है, कम खाते हैं तो वजन कम होता है और जरूरत के बराबर ही खाते हैं तो वजन उतना ही बना रहता है.

खाने से मिलती है एनर्जी

Credit: Freepic

किसी व्यक्ति को कितना भोजन करना चाहिए यह कई कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें ऊंचाई, उम्र, लिंग, हेल्थ, जॉब, फिजिकल एक्टिविटी, जेनेटिक्स, शरीर की बनावट और दवाएं शामिल हो सकती हैं.

ये कारक हैं जिम्मेदार

Credit: Freepic

खाने की हर चीज में कैलोरी होती हैं और खाने की मात्रा को अक्सर कैलोरी से मापा जाता है कि किसे कितनी कैलोरीज लेनी चाहिए.

कितनी कैलोरी लेनी चाहिए?

Credit: Freepic

आपको कितना खाना चाहिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका गोल क्या है? वेट लॉस करना है, वेट गेन करना है या फिर वजन मेंटेन रखना है. 

पहले गोल डिसाइड करें

Credit: Freepic

कैलोरी की मात्रा सुस्त लाइफस्टाइल यानी बिल्कुल भी फिजिकल एक्टिविटी ना करना, लो एक्टिव लाइफस्टाइल यानी रोज 30-60 मिनट की मीडियम एक्टिविटी और एक्टिव लाइफस्टाइल का मतलब रोजाना 60 मिनट की मीडियम इंटेंसिटी वाली एक्टिविटी से है.

ऐसे समझें इंटेंसिटी

Credit: Freepic

तो आइए, उम्र के मुताबिक कितनी कैलोरीज लेनी चाहिए, इस बारे में जानते हैं.

Credit: Freepic

सुस्त लाइफस्टाइल: 2300 कैलोरी लो एक्टिव लाइफस्टाइल: 2700 कैलोरी एक्टिव लाइफस्टाइल: 3100 कैलोरी

उम्र: 14 से 16 साल

Credit: Freepic

सुस्त लाइफस्टाइल: 2450 कैलोरी लो एक्टिव लाइफस्टाइल: 2900 कैलोरी एक्टिव लाइफस्टाइल: 3300 कैलोरी

उम्र: 17 से 18 साल

Credit: Freepic

सुस्त लाइफस्टाइल: 2450 कैलोरी लो एक्टिव लाइफस्टाइल: 2900 कैलोरी एक्टिव लाइफस्टाइल: 3300 कैलोरी

उम्र: 19 से 30 साल

Credit: Freepic

सुस्त लाइफस्टाइल: 2300 कैलोरी लो एक्टिव लाइफस्टाइल: 2600 कैलोरी एक्टिव लाइफस्टाइल: 2900 कैलोरी

उम्र: 31 से 50 साल

Credit: Freepic

सुस्त लाइफस्टाइल: 2150 कैलोरी लो एक्टिव लाइफस्टाइल: 2350 कैलोरी एक्टिव लाइफस्टाइल: 2650 कैलोरी

उम्र: 51 से 70 साल

Credit: Freepic

सुस्त लाइफस्टाइल: 2000 कैलोरी लो एक्टिव लाइफस्टाइल: 2200 कैलोरी एक्टिव लाइफस्टाइल: 2500 कैलोरी

उम्र: 70 साल से अधिक

Credit: Freepic