'एक बार में कितने चावल खा सकता हूं?' सेलेब्रिटी ट्रेनर से पूछा तो दिया ये जवाब 

24 October 2023

Credit: Pixabay and instagram

चावल का वैज्ञानिक नाम ओरिजा सैटिवा (Oryza sativa) है और यह ऐसा घान है जिसकी देश के हर राज्य में काफी खपत होती है.

चावल की खपत है अधिक

Credit: Pixabay

चावल की पैदावार पिछले 5 हजार साल से भी पहले से होती आ रही है. चावल काफी सस्ता होता और इसकी काफी सारी किस्में भी होती हैं.

5 हजार साल से हो रही खेती

Credit: Pixabay

चावल वजन कम करने में मदद करता है और यह बात सभी फिटनेस एक्सपर्ट कहते हैं. 

Credit: Pixabay

टाइगर श्रॉफ को 12 साल से ट्रेनिंग दे रहे सेलेब्रिटी कोच राजेन्द्र ढ़ोले का कहना है, 'चावल काफी जल्दी डाइजेस्ट होता है. जो फूड जितनी आसानी से डाइजेस्ट होता है, उतना ही वह फैट में नहीं बदलता.'

Credit: Pixabay

'गेहूं की अपेक्षा चावल जल्दी डाइजेस्ट होता है इसलिए वजन कम करने में तेजी से मदद कर सकता है. लेकिन याद रखें एक बार में 50-100 ग्राम से अधिक चावल ना खाएं.'

Credit: Pixabay

'चावल का आप सुबह, दोपहर, शाम किसी भी समय सेवन कर सकते हैं, इससे मोटापा नहीं होगा.'

Credit: Pixabay

अगर आप अपनी जरूरत की कैलोरी से अधिक कैलोरी लेंगे अब भले ही वह चावल से लें या किसी और चीज से, आपका वजन बढ़ेगा ही. लेकिन सिर्फ चावल से वजन बढ़ता है, यह पूरी तरह गलत है.

Credit: Pixabay

कब बढ़ेगा वजन?

रिसर्च भी दावा करती हैं कि एक बार में आधा कप पके हुए चावल से अधिक नहीं खाना चाहिए. इसमें लगभग 100 कैलोरी होती हैं. 

Credit: Pixabay

कितना चावल खाना सुरक्षित?

अगर आप व्हाइट राइस खा रहे हैं तो उसमें न्युट्रीएंट थोड़े कम होते हैं. इसके लिए चावल के साथ दाल, सब्जी, फल और हेल्दी फैट को जोड़ें.

Credit: Pixabay

कौन से चावल खाएं?