बालों में शैंपू कितने दिन में करना चाहिए? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया

2 Dec 2024

Credit: FreePic

बालों में शैंपू करना एक सामान्य और आवश्यक प्रक्रिया है, जिससे बाल साफ, हेल्दी और चमकदार रहते हैं. 

Credit: Instagram

शैंपू बालों को गंदगी, तेल और अन्य प्रदूषकों से साफ करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा शैंपू का उपयोग बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए भी करते हैं.

Credit: FreePic

बालों के प्रकार के अनुसार शैंपू का चयन किया जाता है जैसे कि ड्राई, ऑयली या सामान्य बालों के लिए अलग-अलग शैंपू होते हैं.

Credit: FreePic

लेकिन कई लोग कन्फ्यूज रहते हैं कि बालों को शैंपू कब करना चाहिए क्योंकि सुनने में आता है कि अत्यधिक शैंपू का उपयोग बालों को नुकसान भी पहुंचा सकता है.

Credit: FreePic

इस बारे में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. अरीका बंसल ने एक इंटरव्यू में बताया. उन्होंने कहा, 'शैंपू आप रोज कर सकते हैं.' 

Credit: FreePic

'अगर आप एक ऐसे एनवायरनमेंट में रह रहे हैं जो बहुत ह्यूमिडिटी है, पसीना बहुत ज्यादा आ रहा है और आपको क्लीजिंग की जरूरत है तो आप डेली शैंपू करिए, कोई दिक्कत नहीं है.' 

Credit: FreePic

'पर मैंने देखा है कि काफी सारे यंग लड़के जो बाल रोजाना पानी से तो धोते हैं लेकिन शैंपू नहीं लगाते. ऐसे में बाल क्लीन तो हुए नहीं. मेरे हिसाब से ये सही नहीं है क्योंकि पानी का ज्यादा एक्सपोजर हेयर सॉफ्ट (स्कैल्प के ऊपर बालों का हिस्सा) के लिए हानिकारक हो सकता है.' 

Credit: FreePic

'जैसे आप अपना हाथ पानी में बहुत देर तक रखें तो आपके हाथ की स्किन उठी उठी सी हो जाएगी. तो ऐसे ही अगर हमारे बाल बहुत ज्यादा समय तक गीले रहेंगे तो हेयर सॉफ्ट शाफ्ट नाजुक होने लगते हैं.' 

Credit: FreePic

'तो मेरा मानना यह है कि आप शैंपू चाहे हफ्ते में 4 बार करो चाहे 5 बार लेकिन बिना शैंपू किए बालों को गीले मत करो.'

Credit: FreePic

'क्यों कि अगर आप बाल गीले करेंगे तो आपके बाल क्लीन तो होंगे नहीं और आप बालों को जितना गीला छोड़ेंगे, उनके टूटने की रिस्क बढ़ सकती है.'

Credit: FreePic