3 Jan 2025
Credit: FreePic
माता-पिता की लंबाई का बच्चों की लंबाई पर प्रभाव पड़ता है, लेकिन इसके साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों की लंबाई भी भूमिका निभाती है.
Credit: FreePic
अगर किसी परिवार में अन्य लोग ज्यादा लंबाई के होते हैं, तो बच्चों के लंबा होने की संभावना बढ़ सकती है.
Credit: FreePic
कई मामलों में आपने देखा होगा कि पैरेन्ट्स की लंबाई तो कम है लेकिन उनके बच्चे की लंबाई काफी अधिक हो जाती है.
Credit: FreePic
जैसे सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम, सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन या शाहरुख खान का बेटा आर्यन. सभी की लंबाई पैरेन्ट्स से अधिक है.
यह सवाल दिलचस्प है. लेकिन क्या किसी ने इस बारे में जानने की कोशिश की? शायद अधिकतर लोगों ने नहीं की होगी. तो आइए इस सवाल पर डॉक्टर्स का कहना है, इस बारे में जान लीजिए.
Credit: FreePic
जेनेटिक्स और आनुवांशिकी, हॉर्मोनल असंतुलन, वातावरण, लाइफस्टाइल जैसे कई फैक्टर बच्चों की लंबाई पर असर डालते हैं.
Credit: FreePic
डॉक्टर्स का कहना है कि 'जेनेटिक्स रिकॉम्बिनेशन (आनुवांशिक पुनर्संयोजन), रिप्रोडक्टिव सेल्स (शुक्राणु और अंडाणु) बनने के दौरान काफी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें जेनेटिक्स मटेरियल में फेरबदल होता है.'
Credit: FreePic
'इस प्रक्रिया के दौरान लंबाई से संबंधित उन जेनेटिक्स का अनूठा संयोजन हो सकता है जो माता-पिता में नहीं हों. इससे बच्चे की लंबाई बढ़ सकती है.'
Credit: FreePic
नेचर जेनेटिक्स में छपी स्टडी के मुताबिक, किसी की भी लंबाई काफी सारे जीन्स पर डिपेंड करती है. रिकॉम्बिनेशन के दौरान कई बार पूर्वजों के हाइट से जुड़े अच्छे जीन्स मिल जाते हैं जिससे बच्चे की लंबाई ज्यादा हो सकती है.
Credit: FreePic
वहीं, कई बार रैंडम जेनेटिक वेरिएशन्स कई ऐसे जीन्स को सक्रिय कर देता है जो ग्रोथ को बढ़ावा देने वाले होते हैं.
Credit: FreePic