बालों के मुताबिक कैसे चुनें बेस्ट हेयर ऑयल? जिससे हो जाएं घने और चमकदार

2 Oct2024

Credit: Instagram

हर लड़की या लड़का ऑर्गेनिक उत्पादों का प्रयोग करके ही अपनी लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाना चाहती है. 

आजकल मार्केट में भी ऑर्गेनिक चीजों का चलन बढ़ गया है. ऑर्गेनिक शैंपू, कंडीशनर, सीरम आदि की मार्केट में डिमांड भी काफी बढ़ गई है.

लंबे और चमकदार बाल पाने के लिए आजकल महिलाएं नेचुरल चीजों और हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं.

वो दिन चले गए जब कोई प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल करने से मना करता था. अब यह चलन वापस आ चुका है जिससे उन्हें अपने स्कैल्प के लिए सबसे अच्छा नेचुरल हेयर ऑयल चुनने में उलझन हो रही है.

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो आपको अपने लिए बेस्ट हेयर ऑयल चुनने में मदद करेंगे.

सही हेयर ऑयल चुनने से पहले आपको अपने बालों के प्रकार के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. सीधे, कर्ली या लहरदार वालों के लिए अलग-अलग तेल होते हैं. जैसे सीधे बालों के लिए आर्गन और जोजोबा जैसे हल्के तेल अच्छे हैं. लेकिन घुंघराले और लहराते बालों के लिए नारियल, बादाम और अरंडी जैसे तेल लगाना चाहिए.

अपने बालों का प्रकार जानें

आप तेलों को अपने बालों की समस्या के मुताबिक चुनें. जैसे यदि आपक बाल बढ़ाना चाहते हैं तो अरंडी या हिबिस्कस ऑयल लगाएं. बाल झड़ रहे हैं तो पामेटो मिलाए गए तेल लगाएं.

बालों में कोई समस्या तो नहीं

हर तेल की बोतल पर लिखे उसके पोषक तत्वों को जरूर देखें. वैसे तो प्राकृतिक और जैविक तेलों में कोई कैमिकल नहीं होता लेकिन फिर भी एक बार देख लें. बोतल पर लिखे ऐसे तत्व जरूर देखें जिसमें आवश्यक तेल, बायोटिन और केराटिन भी हो.

पोषक तत्व देखें

एक या दो बार तेल लगाने से उसके बारे में उतना पता नहीं चलेगा. इसलिए कोई भी तेल को 2-3 हफ्तों आजमाएं. अगर आपको बालों में कोई असर दिखता है तो यानी वो तेल काम कर रहा है. अगर नहीं दिखे तो आप तेल बदल सकते हैं.

कुछ दिन करें ट्राय