सस्ते में चमक जाएगा तांबे का काला पड़ा बर्तन, इन 3 तरीकों से करें मिनटों में सफाई

3 OCT 2024

भारत में तांबे के बर्तन सदियों से इस्तेमाल होते आए हैं. तांबे के गिलास में पानी पीना या तांबे के बर्तनों में खाना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

Credit- Meta AI

लेकिन तांबे के बर्तनों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि इनकी चमक जल्दी चली जाती है. इनको कुछ दिनों तक रख देने से भी इनकी चमक पर असर होता है.

Credit- Meta AI

अगर आपके पास पड़े तांबे के बर्तनों की चमक भी चली गई है तो हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिनसे तांबे के बर्तनों की चमक वापस आ जाएगी.

Credit- Meta AI

तांबे के बर्तनों को साफ करने के लिए एक नींबू को काटें और उसके एक हिस्से पर नमक लगा लें. अब नमक लगे आधे नींबू से तांबे के बर्तन को हल्के हाथों से रगड़ें.

नींबू और नमक

Credit- Meta AI

नमक-नींबू से रगड़ने के बाद तांबे के बर्तन को अच्छे से धो लें. इसके बाद बर्तन को पोंछकर सुखा लें.

Credit- Meta AI

तांबे के बर्तनों को साफ करने का सबसे आसान तरीका है केचअप का इस्तेमाल करना. इसके लिए तांबे के बर्तन पर केचअप की एक लेयर लगा दें और इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें.

केचअप

Credit- Meta AI

इसके बाद केचअप को किसी मुलायम कपड़े से पोंछ दें और तांबे के बर्तन को अच्छे से धो लें. धोने के बाद बर्तन को सुखा लें, तांबे का बर्तन चमक उठेगा.

Credit- Meta AI

टूथपेस्ट से भी तांबे के बर्तन को नई जैसी चमक दी जा सकती है. बिना जेल वाले टूथपेस्ट की थोड़ी मात्रा तांबे के बर्तन पर लगाएं और एक सूती कपड़े से बर्तन को रगड़ें.

टूथपेस्ट

Credit- Meta AI

थोड़ी देर रगड़ने के बाद बर्तन को साफ कर लें, बर्तन की चमक वापस आ जाएगी.

Credit- Meta AI