10 Oct 2024
aajtak.in
मार्केट में चाहें कितनी भी डिजाइन के मोबाइल कवर आ जाएं, लेकिन ट्रांसपेरेंट फोन कवर का ट्रेंड कभी कम नहीं होता.
इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि इसमें मोबाइल का रियल लुक दिखता है. हालांकि, ये कवर बड़ी तेजी से गंदे होते हैं.
अब बार-बार मोबाइल कवर चेंज करना आसान भी नहीं होता. ऐसे में हम आपको ऐसे ट्रिक्स बता रहे हैं, जिससे मोबाइल कवर को मिनटों में साफ कर सकते हैं.
मोबाइल बैक कवर को साफ करने के लिए टूथपेस्ट और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले टूथपेस्ट को कवर पर लगाएं और पानी में गीला करके रगड़ें.
फिर एक मिनट बाद फोन कवर पर एक-दो चुटकी नमक छिड़के और रगड़कर साफ कर दें. इससे आपका मोबाइल कवर चमक उठेगा.
विनेगर की मदद से पीले पड़ चुके मोबाइल कवर को आसानी से साफ किया जा सकता है.
इसके लिए आपको एक बड़े से बाउल में मोबाइल का कवर केस रखना है फिर उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा छिड़कें. अब एक कप पानी में 2-3 चम्मच सिरका मिलाकर बड़े बाउल में डालें.
इस घोल में कुछ देर तक कवर को रखे रहने दें.फिर एक घंटे बाद कवर केस को टूथ ब्रश की मदद से रगड़कर साफ लें. आपका मोबाइल कवर पूरी तरह से चमकने लगेगा.