गंदगी से काला हो गया पंखा, बिना सीढ़ी की मदद से मिनटों में करें शीशे जैसा साफ

28 Oct 2024

aajtak.in

सीलिंग फैन पर जमी काली गंदगी को साफ करना एक मुश्किल भरा काम है. इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

सीलिंग फैन तक पहुंचने और उसे साफ करने के लिए कई लोग छोटी सीढ़ी का सहारा लेते हैं. हालांकि, इसे खरीदना महंगा पड़ सकता है.

Credit: Credit name

ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना सीढ़ी के पंखे को नए जैसा चमचमा सकते हैं.

सीलिंग फैन को साफ करने के लिए आप विशेष रूप से डिजाइन लंबे डंडे वाले डस्टर का इस्तेमाल करें.

 इससे सबसे पहले पंखे पर घूमा कर उसमें जमे धूल को अच्छे से हटा लें. धूल हटने के बाद डस्टर को लिक्विड सोप में डुबोएं.

डुबोने के बाद इसे निचोड़ लें और पंखे पर रगड़ें. इससे पंखे पर मौजूद बची हुई गंदगी भी हट जाएगी और पंखा चमचमाने लगेगा.

आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर भी पंखे को साफ कर सकते हैं. आप इसके लिए आप वैक्यूम के हैंडल को पकड़ें और पंखे की ब्लेड पर ढीले हाथों से घुमाएं.

इसके अलावा आप एक डंडे में कॉटन का कपड़ा बांधकर पंखे की ब्लेड पर घुमा सकते हैं पहले धूल हटा सकते हैं.

फिर डंडे से उस कपड़े को हटा दें और उसपर दूसरा कॉटन का कपड़ा बांध दें. इसे लिक्विड सोप में डुबोएं. फिर पंखे की ब्लेड पर घुमाएं. इससे पंखा चमचमाने लगेगा.