कोयले जैसा काला हो गया है सीलिंग फैन, बिना सीढ़ी के ऐसे करें मिनटों में साफ

18 Sep 2024

aajtak.in

सीलिंग फैन को समय-समय पर साफ करना बहुत ही जरूरी है, वरना इस पर धूल की परत चढ़ जाती है.

हालांकि, सीलिंग फैन को साफ करना भी एक चुनौती भरा काम है. इसके लिए सीढ़ी की जरूरत पड़ती है.

अगर आपके पास सीढ़ी नहीं है तो भी परेशान ना हों. आइए जानें बिना सीढ़ी के पंखा कैसे साफ करें.

सीलिंग फैन को साफ करने के लिए आप इसके लिए डिजाइन किए गए विशेष डस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

सीलिंग फैन के डस्टर को लिक्विड सोप में डुबाएं फिर इसे निचोड़ लें. अब इससे पंखें पर रगड़ें. इससे कुछ ही देर में सारी धूल साफ हो जाएगी.

फर्श साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल आप पंखे की सफाई के लिए कर सकते हैं.

इसके लिए आप वैक्यूम के हैंडल को पकड़ें और पंखे की ब्लेड पर घुमाएं.

सीलिंग फैन को साफ करने के लिए घर की दीवारों से धूल हटाने के लिए जिस डस्टिंग ब्रश का आप इस्तेमाल करते हैं.

डस्टिंग ब्रश से पहले पंखे पर लगी धूल को साफ करें. अब इसे गीला कर फिर से पंखे को साफ कर लें.