14 October 2024
aajtak.in
दिवाली आने वाली है. ऐसे में घर में सफाई की शुरुआत हो गई है. इस स्थिति में सबसे बड़ी चुनौती कमरों की सीलिंग की सफाई है.
अगर आपके घर की सीलिंग पर जाले लग गए हैं या फिर धूल से काला हो गया है तो हमारे ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं.
अगर आपने हमारे टिप्स को फॉलो किया तो घर की ऊंची सीलिंग में लगे जाले की सफाई बिना सीढ़ी के इस्तेमाल के कर सकते हैं.
छत की सीलिंग को साफ करने के लिए आप इसके लिए डिजाइन किए गए स्पेशल डस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पहले लंबे डंडे पर पतले झाड़ू को बांधकर जाले हटा दें. फिर डस्टर को लिक्विड में डुबोएं और फिर निचोड़ें और छत पर रगड़ कर साफ कर लें.
घर की छत की सीलिंग को साफ करने के लिए आप लंबे हैंडल वाले डस्टिंग ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं.
डस्टिंग ब्रश से पहले छत की सीलिंग पर लगे जाले को हटाएं. फिर उसे गीला कर जाले को साफ कर लें.
आप लंबे डंडे पर एक सूती कपड़ा बांध कर भी सीलिंग साफ कर सकते हैं. इसके लिए पहले झाड़ू से जाले हटा दें.
फिर कपड़े को पानी में डुबो कर उसे पूरी तरह निचोड़ें और सीलिंग पर रगड़ कर उसे साफ कर लें.