गंदे-काले पंखे को बिना सीढ़ी और खर्च की मदद से ऐसे करें साफ, 5 मिनट में पूरा होगा काम

05 March 2025

ठंड के वक्त सीलिंग फैन बंद होने के चलते उस पर सीलिंग फैन पर धूल-मिट्टी की मोटी-मोटी परत जमा हो जाती है.

Credit: Credit name

यह न सिर्फ पंखे की दिखावट को खराब करता है, बल्कि उसके वर्क प्रोसेस को भी प्रभावित करता है.

फिलहाल, ठंड खत्म हो गई है. सीलिंग फैन की सफाई का वक्त आ चुका है. लेकिन ये बिल्कुल मुश्किल और बोरिंग काम होता है.

हम आपको ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिसमें आप बिना सीढ़ी की मदद से भी सीलिंग फैन को सिर्फ 5 मिनट में चमका सकते हैं.

इस जुगाड़ को अपनाने में आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना होगा. सबसे पहले 4 से 5 फीट के स्टिक के ऊपरी हिस्से में मोटा कपड़ा कई परत में बांध दें.

अब उस मोटे कपड़े को पर कॉटन का कपड़ा बांध दें. अब पंखे की ब्लेड पर उसे घुमाएं.

कई परत में स्टिक पर मोटा कपड़ा बंधे होने के चलते इसे पंखों के ब्लेड पर घुमाना आसान होगा. 

वहीं उसके ऊपर बंधा कॉटन का कपड़ा ब्लेड पर स्क्रेचेस नहीं आने देगा.

आप देखेंगे पंखे के ब्लेड पर लगी धूल मिट्टी तकरीबन गायब हो गई है. अब स्टिक के ऊपर लगा कॉटन का कपड़ा हटाकर उसपर एक गीला कपड़ा बांध लें.

अब स्टिक पर बंधे इस गीले कपड़े को पंखे की ब्लेड पर घुमाकर उसे पूरी तरह से चमका सकते हैं.

सीलिंग फैन को साफ करने के लिए आप विशेष तौर पर डिजाइन डस्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

सीलिंग फैन के डस्टर को लिक्विड सोप में डुबोएं. फिर इसे निचोड़ लें. फिर पंखे की ब्लेड पर रगड़ें. इससे कुछ ही मिनटों में पंखा चमकने लगेगा.