इस दिवाली सिर्फ 1 रुपये खर्च कर लाएं ये चीज, घर की इन 5 चीजों को कर लें चकाचक साफ

21 October 2024

aajtak.in

दिवाली को देखते हुए घरों में सफाई की शुरुआत युद्धस्तर पर हो चुकी है.

ऐसे में घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं,जिन्हें जितना मर्जी रगड़-रगड़कर साफ कर लो वह गंदे ही नजर आते हैं.

हम आपको ऐसी ही चीजों की सफाई की एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको सिर्फ 1 रुपये का खर्च आएगा.

1 रुपये में आने वाला शैंपू का पाउच बाल को धोने के साथ-साथ घर की कई चीजों को चकाचक कर सकता है.

शैंपू से आप अपने घर का फर्नीचर साफ कर सकते हैं. इसके लिए पानी में शैंपू का घोल बनाएं.फिर कॉटन के कपड़े की मदद से साफ करें.

 कपड़े के सोफा को भी कॉटन के कपड़े को शैंपू के घोल में डुबोकर साफ कर सकते हैं. फिर इसे हेयर ड्रायर या वैक्यूम क्लीनर की मदद से सुखा सकते हैं.

अगर आप कालीन साफ करना चाहते हैं तो शैंपू और बेकिंग सोडा का पानी में घोल बना लें. इसे स्प्रे बोतल में डालकर छिड़कें.

 अब हल्के हाथ से कालीन को रगड़ें और फिर उसे पानी से धोकर धूप में सुखा दें. कालीन आपको बिल्कुल चकाचक नजर आएगा.

बाथरूम और किचन की टाइल्स चमकाने में भी शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक पाउच शैंपू, एक चम्मच विनेगर और बेकिंग सोडा को पानी में डालकर घोल बना लें.

इस घोल को स्प्रे बोतल की मदद से टाइल्स पर छिड़कें और फिर स्क्रब की मदद से साफ कर चमका लें.

धूल-मिट्टी जमने की वजह से भी घर के दरवाजे काफी गंदे नजर आते हैं. इसके लिए पहले शैंपू का घोल तैयार करें. फिर कॉटन कपड़े को डुबोकर दरवाजे को साफ करें. फिर दरवाजों पर स्क्रब या ब्रश का इस्तेमाल करें. 

इसके बाद हल्के गीले कपड़े से दरवाजों को पोछ दें.आपका दरवाजा चकाचक नजर आएगा.

 स्नीकर्स एक बार गंदे हो जाएं तो आम जूतों की तरह ब्रश से साफ नहीं हो पाते हैं.

आप स्नीकर्स की सफाई के लिए शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. साबुन और डिटर्जेंट के मुकाबले शैंपू माइल्ड होता है. ऐसे में स्नीकर्स को नुकसान भी नहीं पहुंचता है.