29 march 2025
हम सभी अपने घर में खाना बनाने के लिए सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं.
सिलेंडर को रसोई के जिस भी हिस्से में रखते हैं वहां गंदे दाग लग जाते हैं. इस वजह से फर्श और पूरी रसोई खराब दिखती है.
आपने झाड़ू और पोंछा लगाते हुए नोटिस किया होगा कि गैस सिलेंडर के नीच अक्सर लाल रंग के निशान पड़ जाते हैं
कई बार गैस सिलेंडर को घसीटने या उसकी निचली सतह के गंदे होने के कारण फर्श पर काले दाग पड़ जाते हैं.
ये दाग देखने में बेहद गंदे लगते हैं और अगर इन्हें तुरंत साफ न किया जाए तो ये और जिद्दी हो सकते हैं.
इन्हें साफ करने के लिए एक कटोरी में छोटा पाउच सोडा पाउडर डालें. इसमें एक नींबू का रस निचोड़कर मिलाएं.
घोल को जंग के निशान पर लगाएं और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
ब्रश या फिर स्टील के स्क्रबर से निशान को घिसें और फिर पानी से या फिर गीले कपड़े से उस हिस्से को साफ कर दें.
ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि जिस सिलिंडर रखने वाली जगह से निशान एकदम गायब हो गया है और फर्श चमकने लगा है.