बारिश में नहीं सूख रहे कपड़े? अपनाएं ये 5 आसान ट्रिक 

बारिश का मौसम आते ही सबसे पहले कपड़ों को सुखाने की चिंता सताने लगती है.

कपड़ों को सुखाने के लिए क्लॉथ स्टैंड काफी बढ़िया चीज है. इसपर आसानी से कपड़े सूख जाते हैं. 

खास बात है कि इसे अपनी सुविधा अनुसार किसी भी हिस्से में रख लो, कपड़े सूखने के लिए डाल दो.

कपड़ों को जल्दी सुखाना हैं तो उन्हें धोने के बाद अच्छी तरह से निचोड़कर ज्यादा से ज्यादा पानी निकाल दें.

कपड़ों से पानी निकल जाए तो उन्हें स्टैंड पर सूखने के लिए डालें. वॉशिंग मशीन है तो ड्रायर के जरिए ये काम आसान हो जाता है.

बारिश के मौसम में कपड़ों को ठीक से सुखाने में आयरन की मदद भी ले सकते हैं. 

अगर आपके जींस जैसे मोटे फैब्रिक के कपड़े सूखने में समय ले रहे हैं तो उनके कुछ हिस्सों को आयरन की मदद से सुखा सकते हैं. 

बारिश का मौसम है और आपके पास कपड़े सुखाने का ज्यादा समय नहीं है तो ड्रायर आपके लिए काम की चीज है.

कपड़े पूरी तरह नहीं सूख पाए हैं और उनमें नमी बाकी है तो हेयर ड्रायर से उन्हें सुखा सकते हैं.