डार्क सर्कल्स से पाना चाहते हैं हमेशा के लिए छुटकारा? अपनाएं ये उपाय

डार्क सर्कल्स

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं.

डार्क सर्कल्स से छुटकारा

जेनेटिक्स, उम्र, नींद पूरी ना होना, एलर्जी, डिहाईड्रेशन आदि के कारण भी डार्क सर्कल्स की समस्या का सामना करना पड़ता है.

डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन कुछ चीजों से आप इन्हें कम कर सकते हैं और बढ़ने से रोक भी सकते हैं. 

खीरा लगाएं

आंखों पर 10 से 15 मिनट के लिए खीरे के स्लाइस काटकर लगाएं. खीरे में स्किन लाइटनिंग और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं.

टी बैग

चाय में कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आंखों के आसपास की सूजन को कम करने में मदद करती है.

कोल्ड कंप्रेस

किसी कपड़े को ठंडे पानी में भिगोकर आंखों पर रखें इससे आंखों के आसपास की सूजन और जलन कम होती है.

बादाम का तेल

रात में सोने से पहले आंखों की बादाम तेल से हल्के हाथ से मसाज करें. बादाम के तेल में विटामिन ई होता है जो डार्क सर्कल्स को कम करता है.

टमाटर का जूस

टमाटर के जूस में नींब का रस मिलाकर आंखों के आसपास लगाएं और 10 से 15 मिनट छोड़ दें. इससे डार्क सर्कल्स और पफीनेस कम होती है.

गुलाबजल

कॉटन पैड पर गुलाबजल लेकर 10 से 15 मिनट के लिए आंखों पर रखें. इससे डार्क सर्कल्स और पफीनेस कम होती है.