घर पर कभी नजर नहीं आएगी छिपकली,  भगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

छिपकलियां यूं तो हर मौसम में घर के किचन, बाथरूम और बेडरूम में नजर आती हैं. 

हालांकि, गर्मी के मौसम में ये घर के अंदर ज्यादा दिखनी शुरू हो जाती हैं.

दीवार पर घूमती या उल्टी लटकी हुई छिपकली देखकर कई बार मन खराब हो जाता है तो कई लोगों को डर लगने लगता है.

हम आपको घर से छिपकलियों को बिना नुकसान पहुंचाए भगाने के आसान नुख्से बताएंगे. 

सबसे पहले यह जानने की कोशिश करें कि आपके घर अंदर बार-बार छिपकलियां किस जगह से एंटर कर रही हैं.

अगर दरवाजे या दीवार में कोई बड़ा छेद नजर आ रहा है तो उसे तुरंत ही बंद कर दें.

छिपकलियां हमेशा उसी हिस्से की तरफ आकर्षित होती हैं जिधर खूब गंदगी होती है या फिर कीड़े मकोड़े होते हैं.

इसलिए पूरे घर की अच्छी सफाई आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.

यह भी ध्यान रखना होगा घर के अंदर ज्यादा कीड़े-मकोड़े ना पनपें. कूड़े का सही से निस्तारण करें.

 पानी और लेवेंडर,नींबू या पेपरमिंट के तेल का मिश्रण से तैयार स्प्रे का हर जगह छिड़काव करें. इस महक के चलते छिपकलियां घर से दूर रहेंगी.

डिटॉल और डाइल्यूटेड पानी के स्प्रे को भी आप छिपकलियों को भगाने के लिए घर के कोने-कोने में छिड़क सकते हैं.

लहसुन और प्याज की तीखी गंध छिपकलियों को दूर रखने में मददगार होती है.

 इसके अलावा, आप चाहें तो पानी में मिलाकर इससे स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं, इस स्प्रे को वहां छिड़क सकते हैं जहां छिपकली ज्यादा आती है.