बिना आयरन कपड़े प्रेस करने के 5 सबसे बेहतरीन जुगाड़, मिनटों में हो जाएंगे तैयार

अगर कपड़ों को बिना आयरन पहना जाए तो उनमें रिंकल दिखाई देते हैं, जो अच्छे नहीं लगते हैं. 

हालांकि, कई बार आयरन न होने की वजह से भी कपड़ों की सिकुड़न को दूर किया जा सकता है. 

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कपड़ों की सिकुड़न को खत्म करने के लिए किया जा सकता है. 

कपड़े को पहले सपाट चीज पर रखें, फिर कुछ इंच ऊपर रखकर हेयर ड्रायर चलाते रहें. 

कुछ ही देर में आप देखेंगे कि ड्रायर की हीट पावर से कपड़े से रिंकल खत्म होते जा रहे हैं.

कपड़े धोने के बाद उसे अच्छी तरह से झाड़ कर सुखाना भी अच्छी ट्रिक है. 

अगर आपको पता है कि आयरन नहीं कर पाएंगे तो उस कपड़े को धोकर अच्छे से झाड़ लें और फिर सुखा दें.

आप भगोने या पतीले को गर्म करके भी कपड़े के ऊपर आयरन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

हालांकि, यह जरूर ध्यान रहे कि भगोना या पतीला नीछे से सपाट हो और गंदा न हो.

कपड़ों को रिंकल फ्री करने के लिए आप हेयर स्ट्रेटनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.