66 लाख खर्च करके 27 साल के लड़के ने बढ़वाई 7 इंच लंबाई, तुड़वाने पड़े पैर

24 October 2023

Credit: Instagram

एक 27 साल के शख्स की लंबाई कम थी जिस कारण उसे कई लड़कियों ने रिजेक्ट किया था.

लड़कियां करती हैं रिजेक्ट

Credit:  Instagram

लड़के ने खुद को लंबा दिखाने और महिलाओं को आकर्षित करने के लिए लड़का अपने पैरों को तुड़वाने से भी पीछे नहीं रहा.

पैरों को तुड़वाया

Credit:  Instagram

लड़कियों से रिजेक्ट होने के बाद जॉर्जिया के रहने वाले इस शक्स ने सर्जरी से लंबाई बढ़वा ली और अब वह रिलेशनशिप में है.

Credit:  Instagram

यह शख्स पूर्व-नौसेना का मेडिकल स्टूडेंट है और उसका नाम डेनजेल सिगर्स (Dynzell Sigers) है.

Credit:  Instagram

डेनजेल ने तुर्की में जाकर पैरों की सर्जरी करवाई. उसकी लंबाई पहले 5 फीट 5 इंच थी और ऑपरेशन की बाद उसकी लंबाई 6 फीट हो गई है. 

Credit:  Instagram

पैर-लंबाई सर्जरी पर 81,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 66 लाख रुपये) खर्च किए हैं.

Credit:  Instagram

डेनजेल का कहना है, 'हम जिस दुनिया में रहते हैं, वहां हम कहते हैं कि बुक को उसके कवर से जज मत कीजिए लेकिन असल जिंदगी में ऐसा ही होता है और पहले लोगों को रूप-रंग से आंका जाता है.'

Credit:  Instagram

डेनजेल की लंबाई बढ़ाने के लिए उसके पैरों की हड्डी को काटते हैं और उनमें इक्यूपमेंट फिट करते हैं.

Credit:  Instagram

इसके बाद उसमें एक फिक्सेटर लगाते हैं जिसे हर छह घंटे में घुमाया जाता है ताकि पैरों की लंबाई धीरे-धीरे बढ़ती रहे.

Credit:  Instagram