लंबाई बढ़ाने के लिए पैरों को तुड़वा रहे पुरुष, करोड़ों हो रहे खर्च, डॉक्टर ने बताया कारण

18 June 2023

Credit: Dailymail

लंबा दिखने का शौक हर किसी को होता है. इसके लिए सभी बचपन से ही लटकना, योग, रनिंग जैसी एक्सरसाइज के साथ कई तरीके अपनाते हैं.

लंबाई से दिखती है पर्सनैलिटी

वहीं जिन लोगों की लंबाई नहीं बढ़ पाते उनमें से कई लोग कृत्रिम रूप से लंबाई बढ़वा रहे हैं. dailymail के मुताबिक, लंबा दिखना और महिलाओं की नजरों में अट्रैक्टिव लगने के लिए पुरुष ऐसा कर रहे हैं.

लंबाई बढ़ाने का मॉडर्न तरीका

Dailymnail के मुताबिक, दुनिया भर में लंबाई बढ़ाने वाली सर्जरी का खर्चा अलग-अलग है. लॉस एंजिल्स की बात करें को वहां इस सर्जरी के लिए करीब 1.36 करोड़ रुपये देने होते हैं. 

मुंबई के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सुहास शाह के मुताबिक, भारत में भी लंबाई बढ़ाने वाली सर्जरी के मामलों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Credit: Dailymail

डॉक्टर सुहास के मुताबिक, भारत में इस तरह की सर्जरी की लागत करीब 12 लाख रुपये के आसपास आती है. 

लॉस एंजिल्स के मशहूर सर्जन 47 साल के डॉ. शाहब महबूबियन अपने मरीजों की हाइट को 5-6 इंच तक बढ़ा सकते हैं.

Credit: Dailymail

डॉ. शाहब के मुताबिक, इस ऑपरेशन में जान-बूझकर दोनों पैरों की हड्डियों को तोड़ना होता है. 

सर्जरी में मेग्नेटिक रॉड्स को स्नैप्ड फीमर (घुटने से जांघ तक जाने वाली हड्डी) और टिबिया के अंदर फिट किया जाता है. 

इसके बाद रिमोट से कंट्रोल होने वाले रॉड को कुछ महीनों तक रोजाना 1 मिलीमीटर या 0.04 इंच तक बढ़ाया जाता है.

धीरे-धीरे करके जैसे रॉड लंबी होती है, वैसे ही मसल्स और बोन अपनी रिकवरी कर लेती है और अपनी लंबाई बढ़ा लेती है.

इसके बाद मरीजों को कई महीनों तक फिजिकल थैरेपी से गुजरना पड़ता है और उन्हें वॉकर या बैसाखी की सहायता के साथ चलना पड़ता है.

इस प्रोसेस के दौरान काफी दर्द हो सकता है या लोगों को व्हीलचेयर पर ही रहना पड़ सकता है.