लंबाई बढ़ाने के लिए मॉडल ने तुड़वाए अपने पैर! 3.17 करोड़ किए खर्च, बॉयफ्रेंड ने रखी थी ये शर्त

Credit: Instagram

जर्मनी के हैम्बर्ग की रहने वाली एक मॉडल ने 3.17 करोड़ रुपये अपने दोनों पैरों की हड्डियों को तुड़वा लिया है.

3.17 करोड़ खर्च

Credit:Instagram

इस मॉडल का नाम थेरेसिया फिशर है जो जर्मन रियलिटी टीवी स्टार हैं और वह 32 साल की हैं.

32 साल है उम्र

Credit:Instagram

दरअसल, थेरेसिया ने लेग स्ट्रेचिंग वाली खतरनाक सर्जरी कराई. इस सर्जरी में पैर की लंबाई बढ़ाने के लिए हड्डियों को तोड़कर उनके बीच स्टील की रॉड डाली जाती है.

Credit:Instagram

थेरेसिया की यह सर्जरी 2016 में शुरू हुई थी और अब 2022 में जाकर उसके दोनों पैरों की सर्जरी कंपलीट हुई है.

Credit:Instagram

थेरेसिया फ्रीबर्ग के यूनिवर्सिटी अस्पताल से आठवीं और अंतिम सर्जरी के बाद अब 2024 में घर वापस आ गई हैं और उन्होंने अपनी एडजस्टेबल रॉड्स हटवा दिया है.

Credit:Instagram

इस सर्जरी में पैरों की हड्डियां जब कुछ सेमी बढ़तकी थीं, तब सर्जन स्कू को टाइट करते जाते थे जिससे उनकी हड्डियां खिचतीं जाती थीं. ऐसा करके उनके पैरों की हड्डियां 8 साल में 5.51 इंच बढ़ गई हैं.

Credit:Instagram

थेरेसिया के एक्स बॉयफ्रेंड ने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया था. उसने थेरेसिया से कहा था, 'यदि तुम मेरे लिए ऐसा (लंबाई बढ़वाओगी) करोगी, तो मैं हमेशा तुमसे और भी ज्यादा प्यार करूंगा.'

Credit:Instagram

ऑपरेशन से पहले थेरेसिया की औसत लंबाई 5.5 फीट थी और अब उसकी लंबाई 6 फीट हो गई है.

Credit:Instagram

अब थेरेसिया के 57 साल के बॉयफ्रेंड प्रिय स्टीफन क्लेसर और थेरेसिया साथ आ गए हैं और उनमें प्यार भी बढ़ गया है. थेरेसिया और स्टीफन अब परिवार शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

Credit:Instagram