हर महिला के जीवन में मां बनना खास अनुभव होता है.
वैसे तो पीरियड मिस होने पर यूरीन टेस्ट के बाद प्रेगनेंसी कंफर्म हो जाती है.
अगर आप प्रेग्नेंट हैं और यूरीन टेस्ट नहीं करा पाई हैं तो बॉडी में कुछ ऐसे साइलेंट लक्षण दिखते हैं जिससे आप समझ सकती हैं कि आपके लिए खुशखबरी है.
प्रेग्नेंसी के साथ ही बॉडी में प्रोजेस्टॉन नामक हार्मोन बढ़ने लगता है.
इससे सर्विक्स एरिया के ग्लैड ज्यादा काम करने लगते हैं जो वजाइनल डिस्चार्ज के रूप में सामने आता है.
ब्रेस्ट में पेन या हैवीनेस भी गर्भावस्था के शुरुआती लक्षणों में शामिल है.इस दौरान में ब्रेस्ट में सूजन जैसी स्थिति भी बन जाती है.
गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में बहुत ज्यादा थकान महसूस हो सकता है. इस दौराव लो बीपी और चक्कर आने की शिकायत आती है.
इसके अलावा वजाइनल क्रैंप भी आना आम है. ये स्थिति एकोप्टिक गर्भावस्था के लक्षण हो सकते हैं.ऐसे में तुरंत अपनी गायनोलॉजिस्ट से संपर्क करें
गर्भावस्था के शुरुआती लक्षणों में बार बार यूरिन के लिए जाने की जरूरत पड़ना शामिल है.
दरअसल, प्रोजेस्टॉन हार्मोन के कारण यूरीन नली के रिलैक्स हो जाती है जिसके कारण यूरीन ब्लैडर यूरीन को ज्यादा देर रोक नहीं पाता है.