100 साल जीने वाले लोग खाते हैं ये चीजें, जानें लंबी उम्र पाने का सीक्रेट!

By-Aajtak.in

लंबी उम्र पाने के लोग खान-पान, लाइफस्टाइल, स्ट्रेस फ्री रहने आदि पर काफी ध्यान देते हैं.

लंबी उम्र चाहते हैं लोग

नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के राइटर डैन ब्यूटनर के अनुसार, 'लाइफ बढ़ाने के कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिनके लिए आपको अधिक मेहनत या खर्च करने की जरूरत नहीं होगी.'

उम्र बढ़ाने के तरीके

Credi: Instagram

डैन ब्यूटनर ने ब्लू जोन पर रिसर्च की है, जहां पर रहने वाले कई लोगों की उम्र 100 साल से अधिक है. इन जगहों में कोस्टा रिका, इटली, ग्रीस और यहां तक कि अमेरिका के कुछ क्षेत्र भी शामिल हैं.

Credi: Instagram

ब्यूटनर ने कहा, 'हर साल अमेरिकी लोग डाइट, जिम मेंबरशिप और सप्लीमेंट पर अरबों डॉलर खर्च करते हैं.'

Credi: Instagram

'अगर आप लंबी उम्र चाहते हैं तो कुछ सिंपल चीजों को फॉलो करें और आप अधिक समय तक जीवित रह सकते हैं.'

Credi: Instagram

'लंबी उम्र पाने के लिए आप पैदल चलें, लोगों से मिलें जुलें और अच्छा खाना खाएं. इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा खर्च की जरूरत नहीं है.'

Credi: Instagram

लंबी उम्र के लिए डाइट में होल ग्रेन, बीन्स, नट्स, स्टार्च वाली सब्जियां शामिल करें.

Credi: Instagram

लंबी उम्र में पैदल चलना काफी फायदेमंद है. इसलिए जितना हो सके पैदल चलें क्योंकि ये काफी अच्छी एक्टिविटी है.

Credi: Instagram

कुछ रिसर्च बताती हैं कि अगर आप रोजाना 10 हजार कदम चलते हैं तो उससे आपको कई शारीरिक फायदे मिल सकते हैं.

Credi: Instagram