कम हाइट वाले पुरुष भी दिख सकते हैं लंबे...ये 6 तरीके आएंगे काम



कई लड़के ऐसे हैं, जिनकी हाइट कम होती है. वह कम लंबाई के कारण कई बार अपने आपमें कॉन्फिडेंट महसूस नहीं करते.

कई बार हाइट बढ़ाने का दावा करने वाली दवाएं से लेकर कई तरीके भी अपनाते हैं लेकिन उनकी लंबाई फिर भी नहीं बढ़ती.

लेकिन कुछ तरीके ऐसे भी हैं, जिससे आपकी लंबाई बढ़ेगी तो नहीं, परंतु आप लंबे दिख जरूर सकते हैं.

दरअसल, कुछ ऐसे फैशन टिप्स भी हैं, जिससे कम हाइट वाले लोग लंबे दिख सकते हैं.


लंबा दिखने के लिए सबसे पहले इस बात का ख्याल रखें कि आप अपे कपड़े पहनने के तरीके को बदलें. ढीली शर्ट या टी-शर्ट ना खरीदें क्योंकि वे आपको वास्तव में आपको आपके शरीर की तुलना में छोटा दिखाते हैं. 

ढीले कपड़ों से बचें


वर्टिकल यानी सीधी पट्टियों के कॉलम वाली ड्रेस पहनें. यह आपकी लंबाई को अधिक दिखाने में मदद करती हैं.

वर्टिकल स्ट्राइप्स पहनें


मोनोक्रोमैटिक ड्रेस यानी एक ही शेड के कपड़े. आप लोअर और अपर बॉडी पर मोनोक्रोमैटिक ड्रेस पहन सकते हैं जिससे हाइट लंबी दिखेगी. जैसे, ब्लैक टीशर्ट या शर्ट के साथ ब्लैक जींस या पैंट.

मोनोक्रोमैटिक पहनें


यदि आप लंबे दिखने की कोशिश कर रहे हैं तो यह जरूरी है, क्योंकि ढीले पैर छोटी हाइट की ओर अधिक ध्यान आकर्षित करते हैं. लंबे दिखने के लिए पैंट या जींस को टखने के ऊपर ही रखें. 

पैंट टखने के ऊपर रहे 


यदि आपका धड़ छोटा दिखता है और आपके पैर लंबे दिखते हैं तो आपको शर्ट या टीशर्ट को टक इन करके पहनना चाहिए. 

शर्ट या टीशर्ट को टक करें


बिना पॉकेट वाली शर्ट या छोटे साइज की पॉकेट वाली शर्ट से लंबाई अधिक दिख सकती है.

बिना पॉकेट वाली शर्ट पहने


फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कम हाइट वाले पुरुषों को पतला बेल्ट लगाना चाहिए. इससे वे लंबे दिखेंगे.

पतला बेल्ट लगाएं