'मुझे पेट की चर्बी कम करनी है'...न्यूट्रिशनिस्ट से पूछा तो दी ये खास डाइट

28 Nov 2023

Credit: Pixabay

अक्सर लोग वजन कम करने के लिए या तो इंटरनेट की मदद लेते हैं या फिर किसी सर्टिफाइड डाइटिशियन या न्यूट्रिशनिस्ट के पास जाते हैं.

डाइटिशियन के पास जाते हैं

Credit: Pixabay

ऐसे ही एक 60 साल के बुजुर्ग जिनका नाम विक्टर था वो न्यूट्रिशनिस्ट के पास गए और उनसे बोला कि उन्हें कमर की चर्बी कम करनी है और मसल्स गेन करना है.

मसल्स गेन करना है

Credit: Pixabay

डेस्क जॉब करने वाले विक्टर अभी तक वेट ट्रेनिंग करते थे और हफ्ते में 2 बार कार्डियो कर रहे थे. हालांकि पहले वह कीटो डाइट भी फॉलो कर चुके थे लेकिन उसमें खाने पर काफी स्ट्रिक्ट रहना पड़ता है. 

Credit: Pixabay

सर्टिफाइड न्यूट्रिशनिस्ट जेमी राइट ने उनके लिए डाइट तैयार की जो उन्हें उनका गोल अचीव करने में मदद करेगी.

Credit: Pixabay

जेमी ने विक्टर को मेंटनेंस कैलोरी लेने की सलाह दी. इससे उनका मसल्स मास मेंटेन रहेगा क्योंकि इस उम्र में मसल्स गेन काफी मुश्किल होता है.

Credit: Pixabay

इसके अलावा विक्टर को कम कैलोरी से मसल्स गेन करने के लिए हर हफ्ते 2 बार से अधिक वेट ट्रेनिंग की सलाह दी गई.

Credit: Pixabay

विक्टर को नाश्ते में 400 कैलोरी तक लेनी थी जिसमें वह दो टर्की सॉसेज या बेकन के दो स्लाइस के साथ ओट्स खाते थे. इससे उन्हें प्रोटीन मिल जाता था. 

Credit: Pixabay

उन्हें प्रोसेस्ड फूड कम खाने की सलाह दी गई थी क्योंकि रोजाना खाने से हार्ट संबंधी बीमारियों के साथ-साथ आंत और पेट के कैंसर का खतरा होता है.

Credit: Pixabay

दोपहर के भोजन में विक्टर को टर्की बर्गर और प्रोटीन बार खाने की सलाह दी गई. फाइबर के लिए फल और सब्जियां भी खाने दी गईं.

Credit: Pixabay

एनर्जी के लिए विक्टर ब्रोकोली, फूलगोभी चावल, या गाजर जैसी सब्जियों के साथ चिकन, लीन बीफ़ या पोर्क खाता थे.

Credit: Pixabay

दिन में दो बार, विक्टर फल (केला, सेब या कुछ खरबूजा) और कुछ ड्राईफ्रूट्स (काजू या अखरोट) खाते थे.

Credit: Pixabay

प्रोटीन शेक, उबले अंडे, पनीर या जामुन के साथ ग्रीक योगर्ट भी ले लेते थे. पूरे दिन प्रोटीन लेने से मसल्स मेंटेन करने में मदद मिलती है और कार्ब से मसल्स को साइज मिलता है.

Credit: Pixabay