शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट

4 Mar 2025

Credit: Instagram

अमेरिका के मासेचुसेट्स स्टेट की राजधानी बोस्टन में रह रहीं एक इंडियन ने अपना करीब 45 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

वजन कम करने वाली लेडी का नाम अनम है जो कि रमजान के रोजा भी रखती हैं. वह रोजे में क्या-क्या खाती हैं, यह भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं.

Credit: Instagram

अनम ने इंस्टाग्राम पर अपनी डाइट शेयर की है जिसने उन्हें 45 किलो वजन कम करने में मदद की है.

Credit: Instagram

अनम ने बताया कि वजन कम करने के लिए वह रोजाना सुबह उठकर 1 शकरकंद, लेट्युस और चिकन खाती हैं.

Credit: Instagram

इसके बाद वह एक कप कॉफी लेती हैं. और फिर लंच में एक चिकन पिज्जा खाती हैं. साथ में डाइट कोल्ड्रिंक होती है.

Credit: Instagram

वर्कआउट के बाद बनाना स्मूदी होती है जिसमें 1 स्कूप व्हे प्रोटीन और पीनट बटर होता है.

Credit: Instagram

शाम को 2 टोस्ट लेती हैं और उस पर पनीर और शहद होता है.

Credit: Instagram

डिनर में शकरकंद और चिकन होता है. बस यही उनकी दिनभर की डाइट होती है.

Credit: Instagram

वर्कआउट की बात करें तो वह सिर्फ वेट ट्रेनिंग पर फोकस रखती हैं और रोजाना 1.5 घंटा वर्कआउट करती हैं.

Credit: Instagram

अनम ने ब्रेकफास्ट और डिनर में शकरकंद को एड किया जो कि कार्ब का सोर्स है. इससे उनको एनर्जी मिली और वो एक्टटिव बनीं रहीं. इससे फिजिकल एक्टिविटी भी अधिक हुई और उनका वेट लॉस हुआ.

Credit: Instagram