70 साल की 'दादी' ने घटाया 32 Kg वजन...करती हैं हैवी एक्सरसाइज, दिए वेट लॉस टिप्स

26 Sep 2024

Credit: Instagram

जो लोग कहते हैं कि अपने आपको फिट रखने के लिए वो मेहनत नहीं कर सकते, उनके लिए जोन मैकडोनाल्ड एक उदाहरण हैं.

Credit: Instagram

दरअसल, जोन मैकडोनाल्ड ने 70 की उम्र में 31 किलो वजन कम किया है. उन्हें देखकर कई सारे लोग मोटिवेट होते हैं.

Credit: Instagram

जॉन अब फिटनेस एक्सपर्ट बन गई हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Credit: Instagram

दरअसल, बिना सोचे समझे खाने के कारण जॉन का वजन 91 किलो हो गया था और उन्हें ब्लड प्रेशर की दवाइयां भी लेनी पड़ती थीं.

Credit: Instagram

उनकी बेटी को डर था कि अगर उनकी मां की आदत नहीं बदली तो वह हॉस्पिटल में एडमिट हो सकती है.

Credit: Instagram

मैकडोनाल्ड ने हफ़्ते में 5 बार जिम जाना शुरू किया, जहां वह मशीन पर 15 मिनट कार्डियो करती थीं, उसके बाद फ्री वेट वर्कआउट करती थीं.

Credit: Instagram

मैकडोनाल्ड ने दिन में 5 बार खाना शुरू किया. सुबह के वर्कआउट से पहले और बाद में स्मूदी लेनी शुरू की.

Credit: Instagram

एक साल में मैकडॉनल्ड ने 20 किलो वजन कम किया और इसके बाद अभी तक वह कुल 32 किलो वजन कम कर चुकी हैं.

Credit: Instagram

मैकडोनाल्ड ने कहा, 'आप पूरे वीक डाइट फॉलो नहीं कर सकते क्योंकि वीकेंड पर आप गलत खा ही लेंगे. लेकिन अगर आप अपनी लाइफस्टाइल बदलते हैं तो आपको काफी मदद मिलेगी.'

Credit: Instagram

'मेरा सुझाव है कि वजन कम करने और फिट रहने के लिए अगर आप फिजिकल एक्टिव रहते हैं तो आपको काफी मदद मिल सकती है.'

Credit: Instagram

'आपको अपने आपको मेंटली स्ट्रांग करना होगा. मैंने सबसे पहले अपने आपको दिमाग से मजबूत बनाया कि करना है तो करना है.'

Credit: Instagram

'मैंने वेट लॉस पर काफी सारी बुक्स पढ़ीं जिससे मानसिकता बदलने में मुझे मदद मिली.'

Credit: Instagram

'कभी भी अपनी तुलना किसी दूसरे से न करें. ऐसा करने से आप हमेशा मेंटल रूप से कमजोर रहेंगे.'

Credit: Instagram

'वर्कआउट करने से आप फिट होंगे. ये नहीं होगा कि आप सोचें कि 50 की उम्र में आप 20 के दिखने लगें. ऐसा नहीं होगा. बस आप अंदर से अपने आपको मजबूत महसूस करेंगे.'

Credit: Instagram