परफ्यूम लगाना कई लोगों को पसंद होता है इसलिए लोग अच्छी खुशबू वाला परफ्यूम खरीदने के लिए हजारों रुपये भी खर्च कर देते हैं.
अधिकतर लोगों को लगता है कि जितना मंहगा परफ्यूम होगा, उसकी खुशबू उतनी देर तक ही चलेगा.
लेकिन अधिकतर मामलों में ऐसा नहीं है. फॉर्मूलरी 55 के फ्रेगरेंस एक्सपर्ट कॉर्डेलिया स्मिथ के मुताबिक, 'परफ्यूम की कंसंट्रेशन और लगाने के सही तरीके से उसकी फ्रेगरेंस लंबी चलती है.'
परफ्यूम को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद के लिए कुछ फ्रेंगरेंस एक्सपर्ट ने अपने टिप्स शेयर किए हैं जिनसे आप अपने परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक रख पाएंगे.
फॉर्मूलेशन के आधार पर परफ्यूम कंसंट्रेशन अलग-अलग होता है. यानी कि लिक्विड में वो कंपाउंड कितना अधिक मिला हुआ है जो खुशबू पैदा कर रहा है. अधिक सांद्रता वाले परफ्यूम अधिक खुशबू देते हैं.
हमेशा अधिक कंसंट्रेशन वाले परफ्यूम चुनें. जैसे इत्र में 20 से 30 प्रतिशत, परफ्यूम में 15 से 25 प्रतिशत, EDP में 8 से 15, बॉडी क्रीम या लोशन में 3 या 4 प्रतिशत कंसंट्रेशन होता है.
नहाने के बाद स्किन मॉइश्चराइज हो जाती है. अगर आप गर्म पानी से नहाते हैं तो उससे शरीर के रोम छिद्र खुल जाते हैं जो परफ्यूम लगाने का सही समय होगा.
किसी भी परफ्यूम को दोबारा लगाने से पहले अपनी त्वचा को अपने पसंदीदा ऑयल बेस्ड लोशन या क्रीम से मॉइस्चराइज करें और उसके बाद परफ्यूम लगाएं.
Credit: Pixabay
लंबे समय तक परफ्यूम की खुशबू बरकरार रखने के लिए पल्स पाइंट्स पर परफ्यूम लगाएं. जैसे गर्दन का साइड वाला हिस्सा, घुटनों के पीछे, कान के पीछे. कोहनी के अंदर.
परफ्यूम आपके शरीर से निकलने वाले नेचुरल ऑयल के संपर्क में आने से तेजी से सुगंध देगा. इसलिए कपड़ों की अपेक्षा त्वचा पर लगाएं.
कॉर्डेलिया स्मिथ का कहना है. 'अगर कोई बालों में हल्का परफ्यूम लगाता है तो भी खुशबू दिन भर बनी रहेगा. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप तेल की जगह परफ्यूम ही बालों में लगा लें. इससे बालों को नुकसान भी हो सकता है.'
लोग परफ्यूम को अपनी कलाइयों पर लगाकर आपस में रगड़ने से बचें. इससे परफ्यूम की खुशबू जल्द खत्म हो सकती है. परफ्यूम स्किन के नेचुरल ऑयल के साथ मिलकर ही अच्छी खुशबू देता है.