30 मिनट चेहरे पर लगाएं, 20 फेशियल जितना ग्लो पाएं, बेहद खास है ये फेस पैक

01 Nov 2024

सोचिए आपको किसी पार्टी में जाना हो लेकिन आपका फेस एकदम डल और बेजान सा लग रहा है और आपके पास पार्लर जाने का भी टाइम नहीं है. तो ऐसे में आप क्या करेंगे.

ग्लोइंग स्किन

इस स्थिति में आमतौर पर महिलाएं काफी ज्यादा परेशान हो जाती है और अपना मन छोटा कर लेती है. कई महिलाएं तो ऐसी स्थिति में इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल कर लेती हैं.  फिर कोई केमिकल प्रोडक्ट यूज कर लेती हैं.

ग्लोइंग स्किन के उपाय

अगर आपकी स्किन अंदर से ग्लो नहीं करती है और वो बेजान है तो चाहे आप बाहर से कितना भी मेकअप लगा ले वो चमक चेहरे के ऊपर आती ही नहीं है.

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लगाने से आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ जाएगा. आइए जानते हैं इस पैक के बारे में-

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको शहद, नींबू, पपीता और मुल्तानी मिट्टी चाहिए.

इस फेस पैक को बनाने के लिए पपीते का एक छोटा सा हिस्सा लें और इसे मैश करके पेस्ट बना लें. इसमें एक टीस्पून शहद और एक टीस्पून  नींबू का रस मिलाएं. इसमें एक टी स्पून मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिला दें. इन सभी को मिक्स करके स्मूथ पेस्ट बना लें.

इस फेस पैक को अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं और 20 से 30 मिनट तक सूखने के लिए रख दें. जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

इस फेस पैक को लगाने के बाद आपको चेहरे पर चमक,  सॉफ्टनेस और अलग तरह का ग्लो देखने को मिलेगा.

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी चीज को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श ले लें.