करवा चौथ पर चुटकियों में मान जाएगी आपकी रूठी बीवी, बस करें ये काम

20 Oct 2024

By: Aajtak.in

देशभर में 20 अक्टूबर यानी आज करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु के लिए भागवान से प्रार्थना करती हैं. 

Credit: GettyImages

इस दिन महिलाएं नए-नए वस्त्र धारण करके 16 श्रंगार करती हैं. शादीशुदा स्त्रियां नए कपड़ों के साथ नई चूड़ियां, बिंदी, पायल आदि भी पहनती हैं. 

Credit: PTI

यह त्योहार ना केवल पति की लंबी उम्र की कामना के लिए मनाया जाता है, बल्कि पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है.

 

इस पर्व पर पति-पत्नी अपने बीच हुई सभी अनबन को भूलकर सिर्फ और सिर्फ प्यार से रहना चाहते हैं.

Credit: GettyImages

लेकिन अगर आपकी पत्नी आपसे किसी बात से रूठी हुई है, तो करवा चौथ उन्हें मनाने का एक अच्छा अवसर हो सकता है.

Credit: PTI

आज हम आपको करवा चौथ पर रूठी पत्नी को मनाने के आसान टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताएंगे.

Credit: Instagram

सबसे पहले तो आपकी पत्नी जिस बात से नाराज है उनसे उस मुद्दे पर खुलकर बात करें और अगर उनकी राय सही है, तो उसे मान लें.

Credit: Freepik

मान लीजिए अगर आपकी पत्नी आपसे दूर रहती हैं और आपसे रूठी हुई हैं, तो आप करवा चौथ पर अचानक उनसे मिलने चले जाइए. वह खुश हो जाएंगी.

Credit: Freepik

अगर आपकी पत्नी आपके व्यवहार के कारण गुस्सा हैं, तो उनसे सॉरी कहते हुए कहें कि आप अपने व्यवहार को सुधारने का प्रयास करेंगे.

Credit: Freepik

करवा चौथ के दिन कोशिश करिए की आप अपनी पत्नी को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाएं. पत्नी को अपना टाइम देना उनके लिए सबसे अच्छा तोहफा हो सकता है.

Credit: Freepik

अगर आप करवा चौथ पर अपनी पत्नी की पसंद का गिफ्ट लेकर घर जाते हैं, तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और अगर वो आपसे नाराज होंगी तो खुश हो जाएंगी.

Credit: PTI